लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। बॉलीवुड की लाइम लाइट की दुनियां में जितने रंग होते है उतने ही बेरंग होती है सितारों की जिंदगी। कुछ सितारे तो इस रंगीन दुनिया में हमेशा चमकते रहते है लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जिनका दर्द उनकी मौत के साथ ही दफन हो जाता है और धीरे धीरे उस स्टार्स का नाम भी लोगों के होठों से हट जाता है जैसा कि हुआ जिया खान(Jiah Khan) के साथ।
जिया खान की जिंदगी जितनी खिला खिला रही थी उतनी ही एक भयानक मौत ने उन्हें अपने आगोश में ले लिया। पर्दे पर मुस्कुराते इस चेहरे के दर्द की आह तक किसी के कानों तक नहीं पहुंच पाई।

जिया खान(Jiah Khan) का जन्म 20 फरवरी के दिन1988 को न्यू यॉर्क में हुआ था। यदि यह एक्ट्रेस आज हमारे बीच होती,तो अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट करते हुए नजर आती। काफी कम उम्र में ही एस एक्ट्रेस ने वो सब हासिल कर लिया जिसे पाने के लिये ताउम्र भी लग जाती है।
जिया खान ने सिर्फ तीन फिल्में ही की लेकिन इन तीन फिल्मों में ही वो बड़े बड़े स्टार्स के साथ काम करके हर किसी के दिल में छा गई। अपनी पहली निशब्द में जिया खान ने अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) के साथ काम किया। इसके बाद आमिर खान के साथ गजनी और हाउसफुल में उन्होंने अक्षय कुमार के अपोजिट किरदार निभाया।

इतने बड़े कलाकारों के साथ काम करना सपना होता है लेकिन जिया के सपने तो हरदिन पूरे हो रहे थे। इसके बाद उनके प्यार की चर्चा आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली के साथ की जाने लगी। और प्यार होते हुए भी जिया की जिंदगी में कुछ सन्नाटा था। घऱ परिवार के नाखुश होने के बाद भी जिया ने सूरज पंचोली का हाथ थामे रखा। लेकिन कुछ ही समय के बाद अचानक ऐसा क्या हुआ कि दोनों के रिश्तों के बीच गांठ पड़ना शुरू हो गई।
और इस रिश्ते में ऐसी कड़वाहट आई कि जिया ने अपने आप को मौत के गले लगा लिया। 3 जून 2013 को जिया खान का शव उनके घर पर फांसी के फंदे से लटका पाया गया। झूलती लाश के साथ इस एक्ट्रेस के हर सपने भी चकनाचूर हो गए। बताया जाता है कि मरने से पहले जिया ने आखिरी बार सूरज से बात की थी। पुलिस ने सूरज को गिरफ्तार किया और 23 दिन तक जेल में रहने के बाद सूरज को जमानत मिली। सात साल बीत गए लेकिन मौत की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss