'आंख मारे' गाने पर अनन्या पाडें ने किया जमकर डांस, सारा अली खान के स्टेप्स कॉपी करती हुई आई नज़र

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Aanya pandey) की दोस्त ईशा बियानी (isha bbiyani) और राहिल शाह (Rahil Shah) शादी करने जा रहे हैं। इस दौरान अनन्या पांडे का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अनन्या पांडे सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म 'सिंबा' (Simba) के गाने 'आंख मारे' (Aankh Maare) पर डांस करती हुई नज़र आ रही है। डांस करती हुई अनन्या इस वीडियो में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

 

Aanya pandey

वीडियो में अनन्या पांडे (Aanya pandey) वैसे ही स्टेप्स कर रही हैं जैसे कि सारा ने किए थे। अपनी फ्रेंड की संगीत पार्टी में अनन्या पांडें डिजाइनर तरण तहिलियानी (Tarun Tahiliani) का लहंगा पहना हुआ है। इस लंहगे पर थ्रेड वर्क हुआ है। इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा है 'पहले आंखियों से गोली मारे और अभी दोबारा लड़की आंख मारे।'

ये भी पढ़ें: सुपरहिट फिल्में करने वाले आयुष्मान खुराना ट्रेन में ढोल बजाकर मांग रहे हैं 10-10 रुपये, देखें ये वीडियो

वैसे बता दें कि बॉलीवुड की ये दोनों ही एक्ट्रेर्स एक-दूसरे की अच्छी दोस्त नहीं हैं। सारा अली खान और अनन्या पांडे एक-दूसरे को कुछ ज्यादा पसंद नहीं करती हैं। उनकी दुश्मनी के पीछे वैसे कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) का नाम जुड़ा जाता है। एक इंटरव्यू के दौरान अनन्या पांडे ने अपनी और सारा की दुश्मनी पर कहा था कि सारा उनके लिए एक तगड़ा कॉम्पिटिशन है और मुझे लगता है कि कॉम्पिटिशन अच्छा मिल रहा है। वैसे अनन्या पांडे जल्द ही आपको खाली-पीली फिल्म में दिखाई देगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment