श्रीदेवी की जिंदगी में था बहुत दर्द,जिसकी वजह बने थे बोनी कपूर,लगे थे कई बड़े आरोप

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। बॉलीवुड का वो चमकता सितारा जिसने अपनी चांदनी से पूरे बॉलीवुड को जगमगा दिया था। वो अभिनेत्री थी श्रीदेवी (sridevi)। जिन्होनें सिनेमाजगत को कई बड़ी हिट फिल्में दी। और फिल्में ऐसी जिसके किरदार के चलते हमेशा हमेशा का लिए अमर हो गई। आज श्रीदेवी की दूसरी पुणयतिथि ( 2nd Death Anniversary) है। आज ही के दिन श्रीदेवी की दुबई के एक बड़े होटल के अंदर बाथरूम के बॉथटब में डूबने से मौत हो गई थी। श्रीदेवी के निधन की खबर सुनकर पूरा बॉलीवुड हिल गया था। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए देश-विदेश से लोग आए थे। आज उनकी दूसरी पुणयतिथि के मौके पर श्रीदेवी को याद करते हुए उनके जीवन से जुड़ी कुछ बातो से अवगत करा रहे है।
बोनी कपूर और श्रीदेवी के बीच के रिश्ते की बात करे तो इनकी पहली मुलाकार साल 1987 मेंआई फिल्म मिस्टर इंडिया के दौरान हुई थी। जिसमें उन्होंने अपने भाई अनिल कपूर और श्रीदेवी(sridevi) के साथ फिल्म बनाई। जो काफी हिट साबित हुई। इस फिल्म से ही दोनों के बीच नजदिकीयां बढ़ी। और 1996 में दोनों ने शादी रचा ली थी। 2018 में हुई श्रीदेवी की अचानक हुई मौत ने बोनी कपूर पर कई बड़े सवाल खड़े कर दिए थे

श्रीदेवी से लेकर जूही तक ने प्रेग्नेंसी के बाद भी नही छोड़ी फिल्मों की शूटिंग, इस अभिनेत्री किया था दमदार डांस

sridevi.jpeg

श्रीदेवी की मौत अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने के दौरान हुई थी। 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी का निधन दुबई के पांच सितारा होटल के बाथटब में डूबने से हो गया था। निधन के 12 दिन बाद एक रिश्तेदार ने श्रीदेवी के निधन को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे ।
श्रीदेवी की जिंदगी से जुड़े कुछ खुलासे भी उनके अंकल वेनुगोपाल रेड्डी ने एक इंटरव्यू के दौरान किए। जिसमें उन्होनें बताया कि 'श्रीदेवी अपनी जिंदगी के दर्द से बहुत परेशान रहती थी। और इस दर्द की वजह थे ,बोनी कपूर। उनकी शादी भी उनके घऱवालों के खालफ जाकर हुई थी। क्योकि श्रीदेवी की मां बोनी को बिल्कुल पसंद नहीं करती थीं। वो नहीं चाहती थीं कि दोनों शादी करें। जब भी बोनी किसी अवसर पर घर आते थे तो श्रीदेवी की मां उनके साथ बुरा बर्ताव करती थीं। लेकिन श्रीदेवी ने मां के विरोध के बावजूद भी बोनी से शादी की।'

sridevi1.jpeg

उनके अंकल वेनुगोपाल ने यह भी बताया कि श्रीदेवी जब जिंदा थीं तब वो कई परेशानियो से गुजर रही थीं। क्योकि 'बोनी कपूर ने अपनी फिल्में बनाने के चक्कर में उनका सारा पैसा लुटा दिया था। उन्होंने ऐसी फिल्मों पर पैसा लगाया जो आज तक रिलीज ही नहीं हुईं। इससे बोनी को काफी बड़ा नुकसान हुआ। और इस नुकसान की भरपाई श्रीदेवी ने अपनी संपत्ति बेच कर की थी। जिसका मलाल श्रीदेवी के मन में हमेशा रहा। इसी दर्द के साथ उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।' रेड्डी ने यह भी बताया कि, 'उनके मन में शांति नहीं थी। सिर्फ दुनिया को दिखाने के लिए वो हंसती थीं। बोनी और श्रीदेवी पैसे ना होने के कारण मुश्किल दौर से गुजर रहे थे।'
'अपनी जिंदगी पटरी पर लाने के लिए श्रीदेवी ने सारी प्रॉपर्टी बेच दी थी। यही कारण था कि श्रीदेवी ने फिर से फिल्मों में वापसी की थी।' इसके अलावा श्रीदेवी अपनी बेटियों खुशी और जाह्नवी के भविष्य को लेकर हमेशा चिंतित रहती थीं। क्योकि बोनी की तबीयत ठीक नहीं रहती है। वो बोनी की सेहत को लेकर फिक्रमंद थीं।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment