जेठा लाल के बेेटे टप्पू को होगी शादी, जानिए कौन होगी दुल्हन, सोनू या कोई और...

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई। नीला फिल्म प्रोडक्शन्स द्वारा निर्मित शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) के गोकुलधाम सोसायटी के जेठा लाल के घर में गूंजेगी शादी की शहनाई। कई सारे एपिसोड में दर्शको ने मास्टर भिड़े को अपनी बेटी सोनू और टप्पू को लेकर चिंतित होते हुए देखा है कि आगे चलकर टप्पू और सोनू की शादी ना हो जाये। मगर अब इस चिंता को खुशहाली में खुद मास्टर भिड़े ने ही बदल दिया है और जेठा लाल से उनके बेटे टप्पू का हाथ अपनी बेटी सोनू के लिए मांग लिया है। इस बात को सुनते ही जेठा लाल भी खुश हो गये है।

जेठा लाल के बेेटे टप्पू को होगी शादी, जानिए कौन होगी दुल्हन, सोनू या कोई और...

Tapu Ki Shaadi

दरअसल चल रही कहानी के अनुसार नट्टू काका और बाघा चमत्कारी अगूंठी की बात जेठा लाल को बतलाते है कि इसे पहनने से सब कुछ अच्छा होता है और अगले दिन जेठा लाल के लिए भी एक चमत्कारी अगूंठी खरीदकर लाते है। जिसे पहनने के बाद जेठा लाल के जीवन मे सब कुछ अच्छा होने लगा। व्यापार में फायदा से लेकर सभी उससे अच्छे से बात करने लगे है। इतना ही नहीं, मास्टर भिड़े टप्पू की शरारत पर जेठालाल के सामने उसे डांटने के बजाय उसकी तारीफ करते है और अकेले में सोनू और टप्पू के शादी की बात छेड़ देते है, जिसे सुनकर जेठा लाल के चेहरे पर ख़ुशी की लहर दौड़ जाती है।

जेठा लाल के बेेटे टप्पू को होगी शादी, जानिए कौन होगी दुल्हन, सोनू या कोई और...

यह एपिसोड बहुत ही दिलचस्प है, दर्शको के घरो में खूब हंसी के ठहाँके गूंजेंगे। चमत्कारी अगूंठी के वजह से जेठा लाल के दिन बदल गए है और चारो तरफ से उसे प्यार ही मिल रहा है। मास्टर भिड़े ने सोनू को जेठा लाल के घर की बहु बनाने की बात करके उनको बहुत ख़ुशी दी है। बस डर है इस ख़ुशी को किसी की नजर ना लगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment