लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। बता दें कि वे इस फिलहाल सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' को जज कर रही हैं। शो के होस्ट आदित्य नारायण से उनकी शादी तय हुई है। चर्चा है कि दोनों वेलेंटाइन डे को शादी के बंधन में बंध सकते हैं। आदित्य शो पर नेहा को इंप्रेस करने के चक्कर में लगे रहते हैं।

हाल ही उन्होंने एक बार फिर कुछ ऐसा ही करके नेहा का दिल जीतने की कोशिश की। दरअसल, आगामी एपिसोड में अभिनेता धर्मेंद्र स्पेशल गेस्ट के रूप में नजर आएंगे। आदित्य ने एक्टर से नेहा को इंप्रेस करने का आइडिया पूछा। धर्मेंद्र ने आदित्य से कहा कि वो फिल्म 'शोले' के उनके यादगार किरदार वीरू से प्रेरणा लें और वही तरकीब आज़माएं, जिसका इस्तेमाल उन्होंने बसंती को पाने के लिए किया था।

शो पर धर्मेंद्र और आदित्य ने शोले का पानी की टंकी वाला सीन रीक्रिएट किया। धर्मेंद्र ने इस सीन को सही ढंग से करने में आदित्य की मदद की और आदित्य के साथ खुद यह सीन किया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss