Filmfare Awards 2020: जोया अख्‍तर की फिल्‍म 'गली बॉय' ने मचाया धमाल, रणवीर-आलिया बने बेस्‍ट ऐक्‍टर, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। '65वें ऐमजॉन फिल्मफेयर अवॉर्ड्स ( 65th Amazon Filmfare Awards) का आयोजन हो चुका है। इस बार ये अवॉर्ड्स शो गुवाहाटी में आयोजित किया गया था। फिल्मफेयर 2020 में जोया अख्‍तर की फिल्‍म 'गली बॉय' का बोलबाला रहा। ये फिल्म 13 कैटेगरीज में नॉमिनेट हुई थी, जिसमें से 10 अवॉर्ड यह अपने नाम कर गई। फिल्म ने बेस्ट फिल्म के साथ ही बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस समेत कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।इस फिल्म के लिए रणवीर‍ सिंह और आलिया भट्टा को इसी फिल्‍म के लिए 'बेस्‍ट ऐक्‍टर इन अ लीडिंग रोल' के चुना गया। साथ ही इसे बेस्ट फिल्म का भी अवॉर्ड मिला।

देखिए Filmfare Awards 2020 की Winners List

बेस्ट फिल्म पॉप्युलर: गली बॉय

बेस्ट डायरेक्टर: Zoya Akhtar (Gully Boy)

बेस्ट ऐक्टर लीडिंग रोल (फीमेल)- आलिया भट्ट (गली बॉय)

बेस्ट ऐक्टर लीडिंग रोल (मेल)- Ranveer Singh (Gully Boy)

बेस्ट फिल्म क्रिटिक चॉइस: Article 15 (Anubhav Sinha)

बेस्ट ऐक्टर क्रिटिक चॉइस: Ayushmann Khurrana (Article 15)

बेस्ट ऐक्ट्रेस क्रिटिक चॉइस: भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू (सांड की आंख)

बेस्ट लिरिक्स: अपना टाइम आएगा (डिवाइन और अंकुर तिवारी)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल): कलंक नहीं (अरिजीत सिंह, कलंक)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर(फीमेल): घूंघरू टूट गए (शिल्पा राव, वॉर)

बेस्ट ओरिजनल स्टोरी: अनुभव सिन्हा और गौरव सोलंकी (आर्टिकल 15)

लाइफ टाइम अचीवमेंट्स अवॉर्ड: रमेश सिप्पी

अवॉर्ड ऑफ एक्‍स‍िलेंस इन सिनेमा: गोविंदा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment