‘Lakme fashion week’ में श्रद्धा कपूर ने किया रैंपवॉक, सोशल मीडिया पर तस्वीरों ने बढाई गर्मी

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। बॉलीवुड की खूबसूरत हीरोइन श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) आजकल काफी चर्चा में है। हाल में उनकी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' (Street Dancer 3D) रिलीज़ हुई है। जिसकी वजह से श्रद्धा और वरूण धवन सुर्खियों में थे। वहीं अब श्रद्धा ने 'Lakme Fashion Week' में रैंपवॉक कर सभी को अपनी कातिलाना अदाओं से घायल किया।

shraddha kapoor on lakme fashion week 2020

‘lakme fashion week’ में श्रद्धा कपूर ने डिजाइनर पंकज (Pankaj) और निधि (Nidhi) के लिए रैंपवॉक किया। ये इस फैशन शो का पांचवा दिन था।

 

 

 

shraddha kapoor on lakme fashion week 2020

श्रद्धा के लुक की बात करें तो वो फैशन शो में मोनोक्रोम लुक में नज़र आई। ऑफ शोल्डर टॉप और ब्लैक डेनिम जींस संग उन्होंने अपने आपको काफी सिंपल के साथ स्टाइलिश बनाया।

shraddha kapoor on lakme fashion week 2020

इस आउटफिट के संग श्रद्धा ने मिनिमल मेकअप, लाइट पिंक शेड लिपस्टिक कलर और सीधे हेयर कर अपने लुक को पूरा किया। सोशल मीडिया पर श्रद्धा के इस लुक की जमकर तारीफ हो रही है। रैंपवॉक करते हुए उन्होंने अपनी स्माइल से भी कई लोगों का दिल जीता।

shraddha kapoor on lakme fashion week 2020

सोशल मीडिया पर श्रद्धा के इस लुक की जमकर तारीफ हो रही है। रैंपवॉक करते हुए उन्होंने अपनी स्माइल से भी कई लोगों का दिल जीता। वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही श्रद्धा कपूर 'बागी 3’ (Baaghi 3) में नज़र आएंगी। जहां वो टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के संग रोमांस के साथ-साथ दमदार एक्शन भी करती दिखाई देंगी। बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो गया है जिसे फैंस ने काफी पसंद किया।

shraddha kapoor on lakme fashion week 2020

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment