लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

निर्देशक बोंग जून-हो की ऑस्कर विजेता फिल्म 'The Parasite' पर आधारित टीवी सीरीज में प्रमुख किरदारों में से एक किरदार के लिए हॉलीवुड स्टार Mark Ruffalo से बातचीत की जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 92वें एकेडमी अवॉर्ड समारोह के दौरान रूफालो दर्शक दीर्घा में बैठकर फिल्मकार को सर्वश्रेष्ठ पिक्चर सहित चार अवॉर्ड लेते देख रहे थे और अब उनसे टीवी सीरीज अडॉप्शन में प्रमुख किरदार के लिए बातचीत की जा रही है।

ऑस्कर के इतिहास में बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड जीतने वाली यह पहली नॉन-इंग्लिश फिल्म है। महज 84 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने कई बड़े बजट की फिल्मों को पछाड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया। 'पैरासाइट' की कहानी कोरिया में रहने वाले एक गरीब और एक उच्च वर्गीय परिवार की है। पैरासाइट एक ब्लैक कॉमेडी है, जिसमें सोशल स्टेट्स के साथ ही अधिक की चाहत और विलासपूर्ण जीवन के बीच के अंतर को खूबसूरती से दिखाया गया है।

सूत्रों के अनुसार, कोलाइडर के निर्देशक जून हो एडम मैक्के के साथ इस पांच-छह एपिसोड वाले सीरीज में मिलकर काम करेंगे। वहीं रूफालो प्रमुख किरदारों में से एक होंगे। हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि वह किस किरदार में नजर आएंगे। 'पैरासाइट' पर आधारित सीरीज का फिल्मांकन 2021 से शुरू हो सकता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss