लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
नई दिल्ली। ALT बालाजी और जी 5 मोस्ट अवेटेड वेब-सीरीज 'मेंटलहुड' ( Mentalhood ) का टीज़र रिलीज़ कर दिया है। इस सीरीज़ में आपको करिश्मा कपूर ( Karishma Kapoor ) भी दिखा देंगी। इस ट्रेलर में आप देखेंगे की कैसे एक मां का पूरा दिन रोलरकोस्टर राइड जैसे गुजरता है। इस सीरिज में हर एक मां की परेशानियां के साथ लड़ते हुए दिखाया गया है। काफी समय से फिल्मों से दूर करिश्मा कपूर इस सीरिज के साथ डिजिटल डेब्यू कर रही है।
वेब सीरीज़ मेंटलहुड मार्च से ऑल्ट बालाजी और जी5 पर देखने को मिलेगी। इस सीरीज़ में आपको करिश्मा कपूर संग डीनो ( Dino Morea ), संध्या मृदुल ( Sandhya Mridul ), अनुजा जोशी ( Anuja Joshi ), शिल्पा ( Shilpa Shukla ), नम्रता डालमिया, श्रुति सेठ ( Shruti Seth )को मुख्या भूमिका में देखेंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss