लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। फिल्म 'मर्डर' ( Murder ) में इमरान हाश्मी ( Emraan Hashmi ) संग रोमांस करने वाली मल्लिका शेरावत ( Mallika Sherawat ) काफी समय से फिल्मों से दूरी बनाए बैठी हैं। लेकिन फिर से एक बार वो अपने बोल्ड अंदाज के लिए सुर्खियों में आ गई है। दरअसल उन्होंने सोशल मीडिया पर टॉपलेस फोटोशूट करवाया है। उनकी इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया के ट्रैफिक की रफ्तार को बढ़ा दिया है।
मल्लिका शेरावत हॉलीवुड फिल्म 'मिथ' ( Myth ) में जैकी जैन ( Jackie Chan ) संग काम कर चुकी है। इस फिल्म में उन्होंने एक भारतीय लड़की का रोल अदा किया था। जिसमें वो जैकी को डूबने से बचाती है। 2012 अमेरिका के पॉप स्टार ब्रुनो मार्स ( Bruno Mars ) के साथ पैरोडी वीडियो साल्ट एन पैपा वाटा मैन फॉर द कॉमेडी में भी नज़र आ चुकी हैं। वैसे बतां कि मल्ल्किा का असली नाम रीमा लंबा ( Reema Lamba ) है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss