लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
नई दिल्ली। कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) और उनके बॉयफ्रेंड गाय हर्षबर्ग (guy hershberg) माता पिता बन गए हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री कल्कि केकलां ने शुक्रवार को एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर मां बनने की फीलिंग शेयर करते हुए बच्ची का नाम भी बता दिया है।
कल्कि ने बच्ची के पैरों के छाप की एक तस्वीर शेयर करते हुए उसके नाम का खुलासा किया है। कल्कि ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- सभी लोग Sappho का स्वागत कीजिए। ये 9 महीने एक मोमोज की तरह मेरे पेट में लिपटी रही।अब ये मेरे गोद में हैं। सभी की शुभकामनाएं और सकारात्मक ऊर्जा के लिए धन्यवाद।
कल्कि ने अपनी बेटी का नाम पहली लेस्बियन कवि के नाम पर रखा है। 7वीं शताब्दी में लेसबोस द्वीप में क महिला का नाम Sappho था। वे बहुत बड़ी कवित्री थी। उन्होंने कविता की एक विधा की रचना कि जिसे Sapphic के नाम से जाना जाता है। कल्की ने अपनी बेटी का नाम भी इनके उपर ही रखा है।बता दें कल्कि और गाय हर्शबर्ग एक दूसरे को लगभग दो साल से डेट कर रहे हैं। हर्शबर्ग इजरायल से हैं और वे पियानो बजाते हैं
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss