लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
नई दिल्ली । सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और आदित्य नारायण (Aditya Narayan) की जोड़ी इन दिनों चर्चे का विषय बनी हुई है। इन दोनों की शादी को लेकर लोग बधाइयां भी देने लगे है। टीवी पर चलने वाला इंडियन आइडल शो भी इऩकी शादी की चर्चा को लेकर हर किसी की पहली पसंद बनते जा रहा है। अभी हाल ही में इस शो में कार्तिक आर्यन और सारा अली अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे। उस दौरान नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण ने अपने दिल का इजहार कुछ इस तरह के गाने से किया। दोनों ने श्रीदेवी और अनिल कपूर की फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के गाने पर डांस किया। यह वीडियो चैनल ने प्रोमो के तौर पर जारी किया था जो खूब वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।
इस वीडियो में अब आप भी देख सकते है कि कार्तिक आर्यन भी आदित्य नारायण से कहते दिखाई दे रहे हैं कि मुझे आपको बधाई देनी थी। आपकी शादी 14 फरवरी को है ना। इस पर आदित्य और नेहा शरमा जाते है। चैनल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि 14 फरवरी के लिए तैयार हो जाएं। इस दिन आदित्य और नेहा शादी करने जा रहे हैं। इसके बाद से लोग शादी की खबरों को और बल मिल गया है।
बता दे कि कार्तिक और सारा जल्द ही फिल्म इस शो में अपनी फिल्म 'लव आजकल' में नजर आने वाले है इस फिल्म के प्रमोशन को लेकर दोनों काफी वयस्त है। ये फिल्म भी 14 फरवरी को रिलीज होगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss