लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी ( Coronavrius ) से जूझ रही है। इस जानलेवा वायरस से हजारों लोग जान गंवा चुके हैं और कई हजारों से इससे संक्रमित हैं। दुनिया के बड़े-बड़े उद्योगपति और सेलिब्रिटीज इस संकट के समय अपने देशवासियों को कोरोना से बचने के लिए डोनेशन दे रहेे हैं। इस लिस्ट में अब रियलिटी स्टार और मीडिया पर्सनैलिटी किम कार्दशियन ( kim kardashian ) का नाम भी जुड़ गया है।

7.5 करोड़ रुपए किए दान
26.5 अरब रुपर की संपत्ति की मालकिन किम कार्दशियन का शेपवेअयर ब्रैंड एक मिलियन यूएस डॉलर (लगभग 7.5 करोड़ रुपए) डोनेट करेगा। शुक्रवार को किम की ब्रैंड कंपनी ने घोषणा की है कि वह COVID-19 से पीड़ित परिवारों की मदद के लिए यह रकम डोनेट कर रही है। इंस्टाग्राम पर किम कार्दशियन ने पोस्ट करते हुए लिखा,'इस समय जरूरत माओं और बच्चों की मदद करने के लिए मैं गर्व के साथ घोषणा करती हूं कि हमारा ब्रैंड 1 मिलियन डॉलर COVID-19 से प्रभावित परिवारों के लिए डोनेट करेगा।' बात दें कि हॉलीवुड पसैनैलिटिज ने कोरोना पीड़ितों के लिए लाखों-करोड़ों रुपए का दान दिया है। इससे पहले किम की बहन काइली जेनर ने भी एक मिलियन डॉलर डोनेट करने की घोषणा की थी।

रहती हैं 128 करोड़ के घर में
किम कार्दशियन जिस घर में रहती हैं उसकी कीमत करीब 128 करोड़ बताई जा रही है। किम के घर का नाम Hidden Hills है। बताया जाता है कि कीम ने इस घर को साल 2014 में 128 करोड़ में खरीदा था। ये घर पांच एकड़ में फैला है। इस घर के अंदर के फोटो ये बताने के लिए काफी हैं कि ये घर कितना आलीशान होगा।
पेरिस में किम के करोड़ों जेवर ले गए लुटेरे
साल 2016 में पेरिस में किम के अपार्टमेंट में पांच नकाबपोश लुटेरे घुस गए थे। उन्होंने किम के हाथ पैर बांधे और उनको वाशरूम में बंद कर दिया। इसके बाद वे लगभग करोड़ों रुपए के जेवर लूट ले गए। इन जेवरों में किम की 40 करोड़ रुपए की दो बेशकीमती अंगूठियां भी थीं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss