लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

खतरनाक स्टंट्स से भरा रियलिटी शो 'Khatron Ke Khiladi 10' इन दिनों काफी सुर्खियों में छाया हुआ है। इस बार भी इस शो को Rohit Shetty होस्ट कर रहे है। शो के इस सीजन में एक से बढ़कर एक स्टंट देखने को मिल रहे है। शो में कॉमेडियन Bharti Singh के पति Haarsh Limbachiyaa और एक्ट्रेस Karishma Tanna की कैमिस्ट्री काफी काफी सुर्खियां बटोर ही है।

हाल ही में इसका एक प्रोमो सोशल मीडिया पर तेज से वायरल हो रहा है। जिसमें हर्ष सभी के सामने करिश्मा को दूसरी शादी के लिए प्रपोज करते है। एक एपिसोड के दौरान हर्ष और करिश्मा को चार-पांच पड़ाव पार करके काफी ऊंचाई पर बने प्लैटफॉर्म पर पहुंचना था। इस दौरान करिश्मा का हौसला बढ़ाने के लिए हर्ष, उन्हें चियर करते हुए दिखाई दिए। इसके साथ ही करिश्मा को शादी के लिए प्रपोज भी कर दिया। वो करिश्मा से कहते नजर आए कि 'मेरी दूसरी शादी तुम्ही से होगी'। हालांकि ये सिर्फ मजाक था। हर्ष की बातें सुनकर नीचे खड़े सभी कंटेस्टेंट और रोहित शेट्टी बुरी तरह हंस पड़े।
नीचे से रोहित कहते है कि भारती मारेगी आपको। यह सुनकर करिश्मा भी हंसते हुए बोलती है कि हर्ष सिर्फ मेरा है भारती। इसके बाद फिर एक गाना बजता है। जिसपर सभी एंजॉय करते नजर आते है। इसके बाद करिश्मा अपने मुंह से सांपों को एक जार से दूसरे जार में डालती नजर आती है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि खबरों के खिलाडी का यह सीजन में दोगुने खतरनाक टास्क देखने को मिल रहे है।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss