लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

-दिनेश ठाकुर
चीन में इस हफ्ते के शुरू में 500 सिनेमाघर खोले जाने से विश्व सिनेमा को उम्मीद का जो उजाला नजर आया था, उस पर फिर अंधेरा छा गया है। चीन के नेशनल फिल्म ब्यूरो ने शुक्रवार को इन सभी सिनेमाघरों को फिर बंद करने के आदेश जारी कर दिए। सिनेमाघर दोबारा कब खोले जाएंगे, आदेश में इसका कोई हवाला नहीं है।

चीन के वुहान शहर में पिछले साल दिसम्बर में कोरोना वायरस फैलने के बाद जनवरी में इस देश के सभी 70 हजार सिनेमाघर बंद कर दिए गए थे। ढाई महीने के लॉकडाउन के बाद हालात में सुधार को देखते हुए वहां की सरकार ने हाल ही दूर-दराज के इलाकों के सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत दी थी। सोमवार को इन इलाकों के 500 सिनेमाघर खुलने के बाद शनिवार को शंघाई शहर के 205 सिनेमाघरों को खोलने की तैयारी थी। इस तरह के संकेत भी थे कि एक अप्रेल से कुछ और इलाकों के सिनेमाघर खुल जाएंगे।

सोमवार से जो सिनेमाघर खुले थे, उनमें बहुत कम दर्शक आ रहे थे। बताया जा रहा है कि चीन में कोरोना के कुछ नए मामले सामने आने के बाद सिनेमाघर फिर बंद करने का फैसला किया गया। इस फैसले से हॉलीवुड को झटका लगा है, जिसने अपनी 'एवेंजर्स', अवतार, हैरी पॉटर, 'इन्सेप्शन' और 'इंटरस्टेलर' जैसी फिल्मों को दोबारा चीन के सिनेमाघरों में उतारने की तैयारियां शुरू कर दी थीं। हॉलीवुड को चीन के सरकारी टीवी की इस घोषणा से थोड़ी राहत मिली होगी कि वह 30 मार्च से 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' का प्रसारण शुरू करेगा। इस हॉलीवुड फिल्म के तीनों भाग चीनी जनता टीवी पर देख सकेगी।

चीन में एक बड़ी थिएटर-चैन के कार्यकारी का कहना है- 'दोबारा बंद किए गए सिनेमाघर एक-दो हफ्ते में खुलने के आसार नहीं है। अब फिल्मों का इंतजार और लम्बा होगा।' जब तक कोरोना का खतरा पूरी तरह नहीं टल जाता, फिल्म प्रेमियों को इस इंतजार का आनंद लेना चाहिए.. इस जज्बे के साथ- 'शाखें रहीं तो फूल भी पत्ते भी आएंगे/ ये दिन अगर बुरे हैं तो अच्छे भी आएंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss