लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली: देश में खतरनाक कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कल रात 21 दिन के लिए लॉकडाउन का फैसला लिया था। उनके इस फैसले का हर कोई समर्थन कर रहा है। बॉलीवुड स्टार्स भी लोगों को समझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हर एक्टर वीडियो के जरिए लोगों को समझा रहे हैं कि घर से बिल्कुल भी बाहर न निकलें। अब इस कड़ी में एक्टर अर्जुन कपूर का नाम शामिल हो चुका है।
अर्जुन कपूर का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। साथ लोग उनकी इस वीडियो का सर्मथन कर रहे हैं। वहीं बात करें कोरोना वायरस की तो देशभर में इससे सक्रंमित के मरीजों 562 तक पहुंच चुकी है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल रात पूरे देश में 21 दिन तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा की।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss