लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( Coronavirus ) की चपेट में आए सभी देश आज एक दौर से गुजर रहे हैं। रोज़ाना इस महामारी से कई लोगों की मृत्यु हो रही है। बीमारी पर काबू पाना कठिन सा होता जा रहा है। देश में लॉकडाउन के जरिए लोगों को इस बीमारी से बचाए रखने की कोशिश की जा रही है। इस बीमारी से छुटकारा पाने के लिए लोग कई सुझाव दे रहे हैं। जिसमें बॉलीवुड की हस्तियां भी शामिल हैं। इसी बीच एक्टर ऋषि कपूर ने भी अपना एक आइडिया सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

दरअसल, ऋषि कपूर ( Rishi Kapoor ) का कहना है कि लॉकडाउन के डिप्रेशन से बचने के लिए सरकार को शराब की दुकाने वापस से खोल देनी चाहिए। उन्होंने अपने ट्वीट में ये भी का 'मुझे गलत मत समझाना। लेकिन इंसान इस बीमारी की वजह से घर पर बैठ कर डिप्रेशन में चला जाएगा। दुकानें खोलने से डॉक्टर हो चाहें पुलिसवाले सभी को डिप्रेशन से राहत मिल जाएगी। उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि ‘इस समय शराब को लीगलाइज कर दें। उनके मुताबिक राज्य सरकार को वैसे भी अभी एक्साइज से मिल रहे पैसों की बहुत जरूरत है।‘

ऋषि कपूर के सुझाव से बेशक हुआ तो कुछ नहीं लेकिन वो ट्रोलर्स के निशाने पर जरूर आ गए। यूजर ने ऋषि कपूर पर निशाना साधते हुए कहा- 'पेरशान मन के साथ शराब पीना और ज्यादा खरतनाक हो जाएगा। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि ऐसा करने से पैनिक फैल जाएगा और दुकानों के बाहर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलेगी।' बता दें ऋषि कपूर उन कलाकारों में से जो सोशल मीडिया पर अपनी राय को खुलकर सब के सामने रखते हैं और हर मुद्दे पर प्रतिक्रियाएं देते हैं। सोशल मीडिया पर वो अक्सर बायनबाजी को लेकर ही सुर्खियों में रहते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss