लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
नई दिल्ली। तमिल फिल्मों में अपने स्टाइल के लिए मशहूर स्टार विजय देवरकोंडा ( vijay devarakonda ) अब बॉलीवुड में भी काफी मशहूर हो गए हैं। अपनी एक्टिंग और अलग अंदाज की वजह से उनकी काफी अच्छी फैन फ्लोइंग भी है। सोशल मीडिया पर भी उनका एक अलग क्रेज है। हाल ही इस सुपरस्टार की एक वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में विजय गिरने से बचते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को देखा सकता है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि विजय लोगों के बीच घिरे हुए हैं। साथ ही मीडिया भी उन्हें कवर करने पहुंची है। वो बड़े स्टाइल में चलते हुए नज़र आ रहे हैं। लेकिन अचानक से उनका पैर फीसलता है और वो गिरने लगते हैं। वहां मौजूद लोग तुरंत उन्हें संभाल लेते हैं और उन्हें गिरने से बचा लेते हैं। उसके बाद विजय बड़े ही ध्यान से चलना शुरू कर देते हैं। उनका ये वीडियो हर किसी का ध्यान उनकी तरफ खींच रहा है।
बता दें कि तमिल 'अर्जुन रेड्डी' ( Arjun Reddy ) से विजय देवरकोंडा ने शोहरत तो कमाई ही लेकिन साथ ही काफी नाम भी कमाया। फिल्म 'कबीर सिंह' ( Kabir Singh ) इस फिल्म का हिंदी रीमेक था। जिसमें शाहिद कपूर ( shahid kapoor ) मुख्य भूमिका में नज़र आए थे। बता दें कि हिंदी रीमेक भी इसका जबरदस्त हिट हुआ था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss