लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। फिल्म शोले में गब्बर का किरदार निभाने वाले दिवंगत अमजद खान ( Amjad Khan ) के भाई इम्तियाज खान ( Imtiaz Khan ) का मुंबई में निधन हो गया है। 77 साल के इम्तियाज को सोमवार शाम हार्ट अटैक आने से उनका देहांत हो गया। उनके देहांत की खबर की पुष्टि करते हुए ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ( Atul Mohan ) ने एक ट्वीट किया। उन्होंने इम्तियाज की तस्वीर को शेयर कर इमोशनल संदेश लिखा है- दिग्गज अभिनेता और दिंवगत अमजद खान के भाई गुजराती स्टेज-फिल्म,टीवी और कृतिका देसाई के पति, हिंदी फिल्म सिनेमाजगत के एक्टर इम्तियाज खान का निधन हो गया है। वो यादों की बारात,दयावान,जैसी फिल्मों में नज़र आए। उनके परिवार के साथ हमारी प्रार्थना है। बता दें इम्तियाज एक एक्टर और डायरेक्टर थे।
बता दें इम्तियाज खान की पत्नी कृतिका देसाई खान ( Kurtika Desai Khan ) टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। कृतिका टीवी शो, उतरन, मेरे आंगन में, और फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उनके पति के निधन की खबर सुन उनके फैंस और परिवार वाले उन्हें संवेदनाएं दे रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss