लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। अमिताभ (Amitabh)और अभिषेक बच्चन(abhishek Bachchan ) की जोड़ी को आपने फिल्मों में एक साथ काम करते हुए भले ही कम देखा होगा। लेकिन ये जोड़ी हमेशा किसी बड़े इवेंट में, या फिर किसी पार्टी में हमेशा ही एक साथ नज़र आती है। इन दोनों के बीच की बॉन्डिंग हर किसी की जुवां से सुनी जा सकती है। अभी हाल ही में अमिताभ ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसे देख लोग तारीफ करते नही थक रहे है। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है।
अमिताभ ने शेयर की अभिषेक संग फोटो
दलअसल हर बार की तरह इस बार भी अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर साक्षा की। वो तस्वीर किसी और की नही बल्कि, उऩके बेटे अभिषेक बच्चन की थी जिसमें अमिताभ भी नजर आ रहे हैं। और सबसे खास बात यह है कि इस तस्वीर में दोनों एक जैसे कपड़े पहने नजर आ रहे हैं।
अमिताभ ने इस खास फोटो को शेयर करते हुए लिखा- बड़े मियां तो बड़े मियां , छोटे मियां सुभान अल्लाह। जब आपका बेटा आपके जूते और कपड़े पहनने लगे तो वो बेटा नही बल्कि आपका दोस्त बन जाता है। how ya doin' Buddy .. joi Bangla, joi 'Bob Biswas'। अमिताभ और अभिषेक की जोड़ी एक बाप-बेटे के रूप में कम, दोस्त के जैसे ज्यादा देखने को मिलती है। ये दोनों ही एक-दूसरे पर जान छिड़कते हैं।

बता दें कि अभिषेक बच्चन अब काफी लंबे समय के बाद फिल्म बॉव बिस्वास में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है। इस फिल्म में काम करने के अलावा अभिषेक फिल्म दि बिग बुल में भी काम कर रहे हैं। इस फिल्म को कुकी गुलाटी डायरेक्ट कर रहे हैं। उन्होंने कुछ समय पहले इस फिल्म का फर्स्ट लुक अपने सोशल एकाउंट पर शेयर किया था। वहीं अमिताभ बच्चन फिल्म चेहरे, झुंड, गुलाबो सिताबो में नजर आएंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss