अजय देवगन से सलमान खान तक बॉलीवुड के ये सितारे अभिनेत्रियों को 'किस' करने से करते हैं परहेज, जानें खास वज़ह

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। आज के समय में बॉलीवुड फिल्मों में हॉट सीन या फिर बोल्ड अंदाज देखने को ना मिले, तो फिल्म अधुरी सी लगती है इसलिये फिल्म में और अधिक जान डालने के लिये डायरेक्टर किसिंग सीन्स देना जरूरी समझते है लेकिन बॉलीवुड में जहां इमरान हाशमी को इस तरह के सीन देने के चलते सीरियल किसर कहा जाने लगा है तो वही कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जो किसिंग सीन्स को तवज्जों नहीं देते। इन एक्टर में केवल सलमान खान ही नही है बल्कि बॉलीवुड के कई मशहूर स्टार्स इस बात को काफी फॉलो करते है। जानें उन अभिनेताओं के बारे में ।

salman-kareena.jpeg

सलमान खान

बॉलीवुड अभिनेताओं की इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है दंबग सलमान खान का। सलमान खान ने भले ही शादी ना की हो लेकिन पर्दे के सामने भी वो एक्ट्रेस के साथ काफी अच्छी तरीके से काम करते हुे नज़र आते है। भले ही उनकी फिल्में में को-एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस करते हुए देखा गया है लेकिन उन्हें अपनी को-एक्ट्रेस के साथ 'किस' करते नहीं देखा होगा। क्योंकि सलमान पारिवारिक फिल्में करना पसंद करते हैं। ऐसे में नो किसिंग पॉलिसी पर हर फिल्म को साइन करते हैं।

ajya_dev.jpg

अजय देवगन

सलमान की ही तरह अभिनेता अजय देवगन भी फिल्म में किसिंग सीन देने से परहेज करते हैं। अजय देवगन की फिल्मों में एक्शन ज्यादा के रोमांस का तड़का कम ही देखने को मिलता है। अजय अपनी हर फिल्मों में हेल्दी रोमांस करते है। जो फिल्म को और रोमांचक बना देता है।

ritesh-deskhmukh-cent.jpg

 रितेश देशमुख

सलमान और अजय की तरह आज के समय के अभिनेता रितेश देशमुख का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। रितेश देशमुख ने तो अडल्ट कॉमेडी फिल्म में भी काम किया है। लेकिन उन्होंने भी अपनी इस पॉलिसी को बरकरार रखा है।

ali_jafer.jpg

अली जफर

सिंगर और एक्टर अली जफर भी फिल्मों में किसिंग सीन देने से काफी डरते है और असहज महसूस करते हैं इसलिये वो ऐसे सीन देने से काफी बचते है। यहां तक कि अली फिल्में करने से पहले ही फिल्ममेकर के सामने ये शर्त रख देते हैं कि वो किसी भी फिल्म में किसिंग सीन नहीं करेंगे।

फवाद खान

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने कई हिन्दी फिल्मों में काम किया है लेकिन जितनी भी फिल्में की हैं उनमें से उन्होंने किसी भी फिल्म में अब तक किसिंग सीन नहीं किया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment