लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली | कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरा लगातार पूरी दुनिया में बढ़ रहा है। कई लोगों की इस वायरस की वजह से मौत हो चुकी है तो कई इसे संक्रमित हैं जिसकी वजह से लोगों में जागरुकता फैलाई जा रही है। भारत में भी इसके मामलों में बढ़ोतरी पाई गई है, काम पर इसका बुरा असर देखने को मिल रहा है। लोग घरों से काम कर रहे हैं, कई लोग घर में बैठे हैं। पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि एक वायरस की वजह से बड़ा नुकसान हर क्षेत्र में झेलने को मिल रहा है। खतरे के चलते बाहर सड़को पर सन्नाटा पसरा हुआ है तो वहीं कुछ लोग अपनी क्रिएटिविटी से अभी भी हैरान कर रहे हैं।
कोरोना वायरस (Coronavirus) पर आए गानों में सबसे ज्यादा हिट हो रहा है खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) 'चीन से आईल कोरोना वायरस'। खेसारी लाल यादव का ये गाना कुछ ही दिन पहले रिलीज़ हुआ है और इंटरनेट पर छाया हुआ है। जहां एक तरफ लोग डरे हुए हैं वहीं ये गाना लोगों का मन थोड़ा हल्का करता हुआ नज़र आ रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss