लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। महामारी कोरोना वायरस ( Coronavirus ) आज दुनियाभर में एक चिंता का विषय बन चुका है। इस लाइलाज बीमारी ने ना जाने कितने लोगों की जान ले ली है। कोरोना वायरस की चपेट में आए हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम हैंक्स ( Tom Hanks ) और उनकी पत्नी रीटा विल्सन ( Rita Wilson ) भी इस बीमारी से जूझ रहे हैं। टॉम समय-समय पर अपने फैंस को अपनी हालात के बारें में सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते जा रहे हैं। टॉम को जब पता चला था कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित है तो उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की थी। जिसमें टॉम संग उनकी पत्नी थी। दोनों के मुख पर हल्की सी मुस्कुराहट के साथ चिंता भी साफ दिखाई दे रही थी।
बता दें टॉम पत्नी के साथ फिल्म की शूटिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे। जब दोनों वहां से लौट रहे थे तो उन्होंने महसूस किया कि उन्हें जुकाम, सर्दी, खांसी और बुखार हो गया है। उन्होंने तुरंत कोरोना वायरस की जांच कराई। जांच में दोनों ही रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बता दें 63 साल के टॉम हैंक्स ऑस्कर विजेता है। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ( Amir khan ) की अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' ( Laal Singh Chaddha ) टॉम की फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' ( Forrest Gump ) की रिमेक है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss