लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। लॉकडाउन में दूरदूर्शन ( Doordarshan ) पर फिर से शुरू हुई 'रामायण' ( Ramayana ) और 'महाभारत' ( Mahabharat ) फिर से सुर्खियों में आ गई है। रामायण के साथ-साथ महाभारत ( Mahabharat Cast ) के सभी पात्र एक बार फिर से लाइम लाइट आ चुके हैं। सभी पात्रों के बारें में दर्शक जानना चाहते हैं। ऐसे में शो के शुरू होने से लेकर खत्म होने तक के कई किस्से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इसी बीच शो 'महाभारत' में अर्जुन ( Mahabharat Arjun Role ) का किरदार निभाने वाले अभिनेता फिरोज खान ने हाल ही में शो से जुड़े कई दिलचस्प किस्सों के बारें में बताया।

शो महाभारत के शुरू होने से पहले सभी पात्रों का ऑडिशन लिया गया था। अर्जुन के किरदार के लिए के लिए करीबन 23 हज़ार लोग ऑडिशन देने के लिए आए थे। रोल के लिए शो की टीम ने अर्जुन के किरदार को करने के लिए कड़ी मेहनत की। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में फिरोज खान ( Firoz Khan Interview ) ने बताया कि 'अर्जुन के किरदार को निभाने के लिए पहले अभिनेता जैकी श्रॉफ ( Jackie Shroff ) को ऑफर किया था। लेकिन किसी कारणवश वो इस रोल का नहीं कर पाए। जिसके बाद बीआर.चोपड़ा ( BR.Chopra ) ने उन्हें फोन कर ऑफिस आने को कहा।
फिरोज ऑफिस पहुंचकर अर्जुन के लिए ऑडिशन दिया। जहां उन्हें ऑडिशन के दौरान उन्हें मूंछे और कॉस्ट्यूम पहनने के लिए बोला गया। जिसके बाद बीआर.चोपड़ा ( Director B.R Chopra ) ने बताया कि उन्होंने फिरोज को अर्जुन के किरदार के लिए चुन लिया है। महाभारत सन् 1988 में निर्देशक बीआर.चोपड़ा द्वारा बनाई गई है। लेकिन इन सीरियलस की खास बात ये भी है कि सालों बाद भी टीवी पर आने वाले मैथालॉजी वाले प्रोग्राम धमाल मचा रहे हैं। आज भी इन शोज को देखने के लिए लोग घरों में टीवी के आगे प्रोग्राम के शुरू होने से पहले ही बैठ जाते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss