लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। आज रात को चाँद दिखने के बाद से पूरे देशभर में रमज़ान के पाक महीने की शुरुआत हो जाएगी। वैसे तो हर साल इस त्योहार को खूब धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन इस बार कोरोनावायरस की वजह से इस त्योहारी रौनक़ पर भी असर दिखाई देगा। बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज़ ने इस ख़ास मौक़े पर अपने सभी फैंस को ख़ूब बधाइयाँ दी है।
बॉलीवुड अभिनेत्री उमा क़ुरैशी ( Huma Qureshi ) ने इस पाक त्योहार की मुबारकबाद देते हुए कहा है कि-शनिवार को पहला रोज़ा है,बस रमज़ान आ ही गया है। इस रमज़ान में दुआ करती हूँ कि इस मुश्किल घड़ी सभी ज़रूरतमंदों की मदद करें और घरों से ही इबादत करें।
बता दें इस ख़ास मौक़े पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ लोगों को घरों में ही नमाज़ पढ़ने के लिए अपील कर रहे हैं। कुछ समय पहले एक्ट्रेस सना शेख़ ( Sana Sheikh ) ने वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें कुछ मौलाना पुलिसकर्मियों संग आकर लोगों से अपील कर रहे हैं कि घरों में रहकर ही नमाज़ पढ़े। शहरी और इफ़्तारी का सामान भी खुद घर पहुँचाने की बात कही है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss