लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

टीवी सीरियल 'रामायण' फेम एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया deepika chikhalia जल्द ही भारत की स्वतंत्रता सेनानी और कवि सरोजिनी नायडू sarojini naidu की बायोपिक में उनके किरदार में नजर आ सकती हैं। फिल्म के डायरेक्टर और राइटर धीरज मिश्रा हैं।

हाल ही एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने कहा, 'हां मैं यह रोल करने जा रही हूं। यह किरदार काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि माता सीता को तो किसी ने देखा नहीं था। उसे पर्दे पर मैंने जीवंत कर दिया। पर, सरोजिनी नायडू को लोग जानते हैं। ऐसे में गेटअप से लेकर सवांद पर मुझे कड़ी मेहनत करनी है।'

पसंद आया किरदार
दीपिका फिलहाल धीरज मिश्रा के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय पर बनी रही फिल्म में सुधीर मिश्रा के साथ काम कर रही हैं। उनका कहना है कि इस दौरान ही उनके साथ इस फिल्म को लेकर चर्चा हुई और मुझे लगा कि ये किरदार मेरे लिए परफेक्ट है। फिल्म की पटकथा पर काम शुरू हो चुका है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss