लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। बॉलीवुड में हर एक्ट्रेस का आउटफिट फैंस के दिल को दीवाना बनाने बना जाता है। क्योकि बढ़ते फैशन की शुरूआत भी यही से होती है और लोग इनकी हू ब हू कॉपी करके उस आउटफिट को पहनना ज्यादा पसंद करते है। जिस तरह से प्रियका चोपड़ा की शादी में पहने लंहगे की कॉपी बबीता फोगाट ने अपनी शादी के समय की थी। बबीता फोगाट ने रेड कलर के लहंगे से लेकर ज्वेलरी तक सबकुछ हुबहू प्रियंका चोपड़ा के वेडिंग लहंगे और उनकी ज्वेलरी से मैच करता हुआ पहना था। इतना ही नही एक पाकिस्तानी अभिनेत्री इकरा अजीज भी प्रियंका के जैसे लहगें को पहन ट्रोल हुई थी।
कहते हैं समय के साथ फैशन भी बदलता है वही आज देखने को मिल रहा है अब हैवी वर्क लहंगे की जगह नई दुल्हन हल्के और लाइट एंब्रायडरी को पसंद करने लगी हैं। इसे ही ध्यान में रख कर डिज़ाइनर पार्टी वेयर तैयार कर रहे हैं।
कटरीना के लहंगे की डिजाइन से मिलते जुलते लहंगे की तरह रियल लाइफ दुल्हन ने भी ऐसा ही लहंगा पसंद किया लेकिन उसमें गोल्डन जूलरी ने इस ब्राइड की खूबसूरती में चार चांद लगा दिया है। ख़ासकर गोल्डन और मरून रंग की लटकन के साथ पूरे गले को कवर करने वाला नेकपीस और झुमका साथ में मांग का टीका बेहद आकर्षक लग रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss