लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है। सभी लोग अपने-अपने घरों में रहकर कोरोनावायरस ( Coronavirus ) से अपनी रक्षा कर रहे हैं। सिनेमा जगत से जुड़े तमाम सेलेब्स घरों में रहकर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े हुए हैं। घरों में आईसोलेशन में रहते हुए भी कलाकार नई-नई कलाकारी करते हुए नज़र आ रहे हैं। एक्ट्रेस हिना खान ( Hina Khan ) भी आइसोलेशन के दौरान कुकिंग,फिटनेस और सफाई करते हुए नज़र आ रही हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।
बता दें हिना ने टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ( Yeh Rishta Kya Kehlata Hai ) से अपने करियर की शुरूआत की थी। इस शो को छोड़ने के बाद हिना खान बिग बॉस 11 ( Bigg Boss 11 ) में दिखाई दी थीं। बेशक हिना शो की विनर नहीं पाई। लेकिन शो से उन्हें काफी फेम मिला। शो के बाद ही उन्हें कई शॉर्ट फिल्में ऑफर हुईं। हिना ने 2019 में Cannes Film Festival के रेड कार्पेट पर भी डेब्यू करें। हिना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। जल्द ही आपको वो विक्रम भट्ट ( Vikram Bhatt ) की फिल्म 'हैक्ड' ( Hacked ) में भी दिखाई दें चुकी हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss