लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली | बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने बिना किसी गॉडफादर के अपनी पहचान बनाई है जिनमें से एक एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) हैं। हाल ही में भूमि ने पिंकविला को दिए अपने इंटरव्यू में अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए हैं। भूमि ने जिन बातों का जिक्र किया है वो सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। भूमि अपनी बहन समीक्षा पेडनेकर के साथ बातचीत कर रही थीं, इस दौरान उन्होंने बताया कि वो कभी भी किसी को डेट नहीं करेंगी वो हमेशा सिंगल रहेंगी। इस बात के पीछे वजह भी काफी चौंकाने वाली है।
भूमि और उनकी बहन समीक्षा ने इसके अलावा अपने परिवार और स्ट्रगल के बारे में बात की। ये तो सभी जानते हैं कि भूमि के फादर की डेथ जब वो 18 साल की थी तब हो गई थी। उनकी मां सिंगल मदर हैं और भूमि को हमेशा उनपर गर्व होता है। वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो भूमि कई बड़े सितारों के साथ काम कर रही हैं। 'दुर्गावती' और 'डॉली किट्टी और वो चमके सितारे' उनकी अपकमिंग फिल्में होंगी। दुर्गावती में वो एक बार फिर अक्षय कुमार के साथ दिखाई देंगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss