लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली: चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में इस वक्त पूरी दुनिया आ चुकी है। लाखों लोग इससे संक्रमित हैं और हजारों लोगों की जान जा चुकी है। ऐसे में अब एक और दुखद खबर आ रही है। सिंगर एडम स्लेजिंजर (Adam Schlesinger) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनकी मौत की वजह कोरोना वायरस बताई जा रही है।
एडम के निधन की खबर सामने आते ही उनके फैमिली और फैंस बेहद दुखी हैं। बताया जा रहा है कि एडम न्यूयॉर्क के एक हॉस्पिटल में एडमिट थे, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। एडम की मौत के बाद उन्हें लोग श्रद्धाजंलि दे रहे हैं। इसके अलावा हाल ही में कोरोना वायरस को मात देकर आए ऑस्कर विनर एक्टर टॉम हैंक्स ने भी एडम को ट्वीटर पर याद किया।
आपको बता दें कि एडम ने 2009 में A Colbert Christmas: The Greatest Gift of All! के लिए ग्रैमी अवॉर्ड जीता था। वहीं बात करें कोरोना वायरस की तो दुनियाभर में इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 823,200 हो चुकी है। वहीं भारत में भी इससे 50 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss