लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए यह हफ्ता बहुत ही बुरा रहा है। बुधवार को शानदार कलाकार इरफान खान ने दुनिया को अलविदा कहा और अब गुरुवार को दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया। बुधवार को ही ऋषि कपूर को मुंबई के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती करवाया गया था और गुरुवार को वह दुनिया छोड़ कर चले गए। ऋषि कपूर 67 साल के थे और कैंसर से पीड़ित थे। फिल्मी परिवार से होने के कारण ऋषि कपूर हमेशा से ही फिल्मों में अभिनय करने की रूचि रखते थे। उन्होने भी अपने दादा और पिता के नक्शे कदम पर पैर रखते हुए फिल्मों में अभिनय किया और वे एक सफल अभिनेता के रूप में उभर आए।

'मेरा नाम जोकर' से किया डेब्यू
ऋषि कपूर ने बॉलीवुड में साल 1970 में अपने पिता की फिल्म 'मेरा नाम जोकर' से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने अपने पिता के बचपन का किरदार निभाया था। ऋषि कपूर ने बॉलीवुड में बतौर लीड एक्टर शुरुआत 1973 में फिल्म 'बॉबी' से की थी। उन्हें 'बॉबी' के लिए 1974 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार से मिल चुका है। वहीं साल 2008 में ऋषि कपूर को फिल्म फेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड सहित अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चूका है। उन्होंने उनकी पहली फिल्म में शानदार भूमिका के लिए 1971 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त किया। साल 2017 में फिल्म 'कपूर एंड संस' के लिए एक कॉमिक रोल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया।

92 फिल्मों में रोमांटिक हीरो का किरदार
अपने कॅरियर में 1973-2000 तक 92 फिल्मों में रोमांटिक हीरो का किरदार निभाया। बतौर सोलो लीड एक्टर 51 फिल्मों में अभिनय किया। ऋषि अपने जमाने के चॉकलेटी हीरो में से एक थे। उन्होने बॉलीवुड की कई रोमांटिक हिट फिल्में दीं। ऋषि ने पत्नी के साथ 12 फिल्मों में अभिनय किया। अपने कॅरियर के दौरान उन्होंने कई हिट फिल्मों जैसे अमर अकबर एंथोनी, रफ्फू चक्कर, सरगम, कर्ज, लैला मजनू, बोल राधा बोल, बॉबी, चंदानी और अन्य फिल्मों में अहम किरदार भी निभाया था।

आखिरी फिल्म 'द बॉडी'
ऋषि ने निर्देशन में भी हाथ आजमाया। उन्होंने 1998 में अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ निर्देशित की। ऋषि कपूर ने अपने कॅरियर की शुरुआत से हमेशा ही रोमांटिक किरदार निभाया था, लेकिन फिल्म 'अग्निपथ' में उनके खलनायक के किरदार को देख सभी हैरान रह गए। ऋषि को फिल्म ‘अग्निपथ’ के लिए आईफा बेस्ट नेगेटिव रोल के अवार्ड से भी नवाजा गया। उनकी आखिरी फिल्म 'द बॉडी' थी। इसमें उनके साथ इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में थे। यह थ्रिलर मूवी 13 दिसंबर 2019 में रिलीज हुई थी।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss