लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर पिछले दिनों कोरोना से संक्रमित हो गई थीं। हालांकि अब वे ठीक हैं, लेकिन उन्हें थाने में जाकर लिखित में बयान देना होगा। लखनऊ पुलिस ने उनके घर के बाहर नोटिस चस्पा किया है। रिपोर्ट के अनुसार, कनिका को सोमवार को थाने जाकर लिखित बयान देना होगा। पुलिस उनके बयान की जांच करेगी और इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सिंगर के खिलाफ लखनऊ के सरोजिनी नगर थाने में आईपीसी की धारा- 188, 269 और 270 के तहत एफआईआर दर्ज है।

बता दें कि रविवार को कनिका ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिख उन पर लग रहे आरोपों पर सफाई दी थी। उन्होंने लिखा,'मुझे पता है कि मेरे बारे में कई कहानियां बनाई गई हैं। इनमें से ज्यादातर इसलिए बढ़ीं क्योंकि मैं अब तक चुप थी, लेकिन मैं इसलिए चुप नहीं थी, क्योंकि मैं गलत थी। मैं बस इस बात का इंतजार कर रही थी कि लोगों तक सच्चाई खुद ही पहुंच जाए। मुझे पता है कि लोगों तक गलत जानकारी पहुंचाई गई है। मैं अपने परिजनों और दोस्तों को सपोर्ट करने के लिउ धन्यवाद कहना चाहती हूं, जो इस दौर में भी मेरे साथ खड़े रहे और मुझे समझा।'
गौरतलब है कि कनिका 9 मार्च को लंदन से भारत लौटी थीं। 20 मार्च को उनके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई, जो उन्होंने खुद बताई थी। इस दौरान वे हाई प्रोफाइल पार्टी में भी शामिल हुई थीं, जिसमें कुछ राजनेता भी शामिल हुए थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss