लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
नई दिल्ली: हॉलीवुड से शुरू हुए #MeToo कैंपन का असर कुछ ऐसा हुआ कि बॉलीवुड के एक्टर्स को इससे काफी हिम्मत मिली। इतना ही नहीं #MeToo कैंपन के बॉलीवुड पहुंचने के बाद कई ऐसे खुलासे हुए, जिसे सुन सभी चौंक गए। फिल्म इंडस्ट्री से लेकर टीवी की अभिनेत्रियों ने अपने साथ हुई घटनाओं को सबके साथ बयां किया और कई बड़े नामों का खुलासा किया। लेकिन आप सोच रहे होंगे कि इस वक्त #MeToo का जिक्र क्यों कर रहे हैं तो इसके पीछे हैं एक्टर राजीव खंडेलवाल (Rajeev Khandelwal)। जिन्होंने हाल ही में अपने साथ हुए शोषण का खुलासा किया है।
दरअसल, हाल ही में राजीव खंडेलवाल (Rajeev Khandelwal) इंस्टा पर लाइव चैट कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि 'पुरुषों को आज भी शोषण पर बात करते हुए डर लगता है। मेरे साथ भी एक भयावह घटना हुई थी। मैंने एक्टिंग में कदम रखा ही था कि एक डायरेक्टर ने मुझे फिल्म ऑफर की थी। मैं उस वक्त काफी खुश था। उस डायरेक्टर ने फिल्म साइन करने के लिए मुझे अपने ऑफिस बुलाया। जिसके बाद उसने मुझे अपने कमरे में बुलाया।' राजीव खंडेलवाल ने आगे कहा, ‘डायरेक्टर का ये बर्ताव देख मैं समझ गया था कि कुछ गलत हो रहा है।'
'डायरेक्टर ने मुझे कमरे में बुलाया और साथ चलने को कहा लेकिन तब तक मैं उसके इरादे समझ चुका था। मैंने उसे साफ मना कर दिया और ये दिखाने के लिए कि मैं स्ट्रेट हूं, मैंने उसे कहा कि मेरी गर्लफ्रेंड बाहर मेरा इंतजार कर रही है। मेरे ये कहने पर वो भड़क गया और मुझे धमकी देने लगा। उसने मुझे गुस्से में कहा ‘तुम टीवी अर्टिस हो और मुझे मना कर रहे हो ?'
राजीव खंडेलवाल ने आगे बताया उसी डायरेक्टर ने उन्हें दो फिल्मों का ऑफर भी दिया था लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss