लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

महामारी कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में अपना आतंक मचा रखा है। इस मौके का फायदा उठाते हुए साइबर अपराधी खूब सक्रिय हो गए है। हैकर्स अंतरराष्ट्रीय कंपनियों पर अटैक कर रहे हैं। इसके बदले में भारी फिरौती की मांग कर रहे हैं। इस लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ का नाम भी शामिल है। एक रिपोर्ट के अनुसार, हैकर्स के एक ग्रुप ने न्यूयॉर्क स्थित एंटरटेनमेंट लॉ Grubman Shire Meiselas And Sacks की वेबसाइट हैक कर ली है। धमकी देते हुए कहा कि अगर एक हफ्ते के अंदर उन्हें 42 मिलियन डॉलर यानि लगभग 317 करोड़ रुपये नहीं दिये तो वो इन सभी सेलेब्रिटीज़ की निजी जानकारियां इंटरनेट पर सार्वजनिक कर देंगे।

बताया जा रहा है कि हैकर्स ने 12 मई को 21 मिलियन डॉलर की रकम मांगी थी। इसके बाद 14 मई को यह रकम दोगुनी कर दी। लॉ फर्म ने फिरौती की रकम देने से साफ इनकार कर दिया। अब इस मामले में अमेरिकन जांच एजेंसी एफबीआई इसकी तफ्तीश कर रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, हैकर्स ने इस फर्म से 756 जीबी डाटा चोरी किया है, जिसमें कॉन्ट्रेक्ट, गुप्त एग्रीमेंट्स, फोन नम्बर और ईमेल एड्रेसेज हैं। इसके साथ कुछ निजी पत्र-व्यवहार भी हैकर्स ने चोरी कर लिए है। साइबर सिक्योरिटी फर्म एमसिससॉफ्ट के अनुसार, इस हैकिंग ग्रुप का नाम REvil यानि Sodinokibi है। लॉ फर्म की ओर से कोई कमेंट जारी नहीं किया गया है। उनकी वेबसाइट ऑफलाइन चली गयी है। खोलने पर सिर्फ़ इसका लोगो दिख रहा है।

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के साथ कई इंटरनेशनल सेलेब्रिटीज इस मुसीबत में फंस गए हैं। हैकर्स का दावा है कि उनके पास प्रियंका, लेडी गागा, मैडोना, निकी मिनाज, ब्रुस स्प्रिंग्स्टीन, जेसिका सिम्पसन, इडिा मेनजेल, क्रिस्टीना एगिलेरा, माराया कैरी, मैरी जे ब्लिज, ऐला माई, कैम न्यूटर, बेटर मिडलर, रन डीएमसी और फेसबुक की निजी जानकारियां हैं। आपको बता दें कि प्रियंका इन दिनों अमेरिका में हैं और सेल्फ़ आइसोलेशन में वक़्त बिता रही हैं। तीन दिन पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि दो महीनों में पहली बार वो बाहर निकली हैं।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss