लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली | बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) के 25 साल से असिस्टेंट रहे आमोस पॉल (Amos Paul) का मंगलवार को हार्ट अटैक (Heart Attack) से निधन हो गया। आमिर ने उन्हें मुंबई के होली फैमिली हॉस्पिटल में भर्ती कराया था लेकिन वो बच नहीं सके। आमिर और उनके परिवार को आमोस ने निधन से गहरा सदमा लगा है क्योंकि वो 25 साल से उनको असिस्ट कर रहे थे और फैमिली के काफी करीब थे। बुधवार को आमिर पत्नी किरण राव (Kiran Rao) संग आमोस के अंतिम संस्कार में पहुंचे और उन्हें विदाई दी। कई फोटो और वीडियोज़ सामने आए हैं जिसमें आमिर पत्नी किरण के साथ नजर आ रहे हैं।
आमोस के अचानक निधन से आमिर के परिवार को बड़ा झटका लगा है। आमिर की कामयाबी और सफलता के पीछे आमोस का हाथ माना जाता है। यहां तक कि उन्हें आमिर की परछाई कहा जाता था, वो उनके परिवार के सदस्य से कम नहीं थे। जानकारी के मुताबिक, आमिर और किरण बेहद दुखी हैं और उन्होंने कहा कि उनके परिवार के लिए ये बहुत बड़ी क्षति है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss