लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। लॉकडाउन के बीच ब्लॉक बास्टर फिल्म बाहुबाली ( Bahubali ) के फेम एक्टर राणा दग्गुबाती ( Rana Daggubati ) ने सगाई कर सबको पहले ही चौंकाया दिया है। मिहिका बजाज ( Fiance Mihika Bajaj ) संग उनकी सगाई की खबरों ने लोगों को हैरान कर दिया था। सगाई की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल ( Engagement Photos ) होने लगी थी। इस बीच अब सगाई की कुछ अनदेखी तस्वीरें ( Unseen Photos ) भी सामने आई हैं। जिसमें दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।

राणा दग्गुबाती ने अपने इंस्टाग्राम ( Rana Duggubati Instagram ) पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। जिसमें मिहिका ऑरेंज और पिंक साड़ी पहने इंडियन लुक ( Indian Look ) बेहद ही सुंदर नज़र आ रही हैं। वहीं राणा सफेद धोती-कुर्ते ( Ethnic Wear ) में दिखाई दे रहे हैं। दोनों के चेहरे पर सगाई की खुशी को आराम से देखा जा सकता है। तस्वीर को देख कई बॉलीवुड ( Bollywood ) और साउथ इंडस्ट्री (South Industry )के सेलेब्स उन्हें कमेंट में बधाई देते हुए नज़र आ रहे हैं। बता दें राणा दग्गुबाती ने फिल्म ‘बाहुबली’ ( Bahubali ) में भल्लाल देव ( Bhallaldeva ) किरदार कर काफी लोकप्रियता हासिल की थी।

राणा की मंगेतर मिहिका के बारें में बात करें तो उनका फिल्म इंडस्ट्री से कोई रिश्ता नही हैं। लेकिन अगर आप उनका सोशल मीडिया अकाउंट ( Mihika Social Media Account ) देखें तो उन्हें सोनम कपूर ( Actress Sonam Kapoor ) सहित उनका पूरा परिवार फॉलो करता है। जिसे देख साफ पता चलता है कि अनिल कपूर ( Anil Kapoor’s Family ) के परिवार संग मिहिका का एक गहरा रिश्ता है। मिहिका हैदराबाद ( Live In Hyderabad ) की रहने वाली हैं। साथ ही वह एक इंटीरियर डिजाइनर ( Interior Designer ) भी हैं। खबरों की मानें तो यह कपल दिसंबर के महीने में शादी के बंधन में बंध जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss