लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

लॉकडाउन में कई पुराने शो फिर से प्रसारित हो रहे हैं। इनमें पौराणिक धारावाहिक 'रामायण' भी है। दंगल टीवी पर प्रसारित हो रही 'रामायण' में गुरमीत चौधरी ने राम का किरदार निभाया है। वहीं देबिना बोनर्जी ने सीता का किरदार निभाया। दोनों रियल लाइफ में पति—पत्नी हैं। शो के पुन:प्रसारण से स्टार्स की पुरानी यादें ताजा हो रही हैं। इसके साथ ही उनसे और शो से जुड़े कुछ पुराने किस्से भी चर्चा में आ गए हैं।

इस शो की शूटिंग के दौरान गुरमीत और देबिना के बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग बन गई थी। शो में शादी के सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान गुरमीत चौधरी बहुत बीमार पड़ गए थे और वे एक हफ्ते तक अस्पताल में भर्ती रहे। शो का यह सीक्वेंस बहुत महत्वपूर्ण था और शूटिंग रोकी नहीं जा सकती थी। ऐसे में निर्माताओं ने डुप्लिकेट कलाकार के साथ शूटिंग जारी रखने का फैसला किया। निर्देशक ने फूलों से बने ‘सेहरा ’ के साथ गुरमीत के डुप्लिकेट के चेहरे को कवर करने का फैसला किया।

वहीं देबिना डुप्लिकेट राम के साथ शादी का सीन शूट करने को तैयार नहीं थीं। इस शूट से एक दिन पहले देबिना अस्पताल में गुरमीत से मिलने गईं। उन्होंने अभिनेता से कहा, कल शादी सीक्वेंस के अंतिम सीन की शूटिंग है और मैं आपके डुप्लिकेट के साथ प्रतिज्ञा नहीं लेना चाहती हूं। आपको सेट पर किसी भी हालत में आना होगा। इसके बाद गुरमीत ने डॉक्टर से परामर्श किया और सेट पर पहुंचे। उन्होंने इस सीक्वेंस को शूट किया। हालांकि वे उस वक्त तक पूरी तरह स्वस्थ्य नहीं हुए थे।

गुरमीत ने बताया था कि वनवास की शूटिंग के दौरान देबिना उनसे किसी बात को लेकर नाराज हो गई थीं। अभिनेता ने बताया कि वनवास की शूटिंग के दौरान देबिना मेरे पीछे चल रही थी। मैं थोड़ा तेज चल रहा था तो देबिना बार—बार पीछे रह जाती थीं। इस वजह से वे मुझसे नाराज हो गई थीं। इन दिनों लॉकडाउन में दोनों क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इस दौरान इनके कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss