बेटी की विदाई में फूट-फूट कर रोते हुए नज़र आए Dharmendra, बेटी Esha Deol ने शेयर किया शादी का वीडियो

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( Coronavirus ) के चलते देशभर में लॉकडाउन ( Lockdown ) घोषित है। ऐसे में देश की एक तिहाई जनसंख्या घरों में बैठ हुई है। सिनेमा जगत में भी लॉकडाउन की वजह से सभी तरह की शूटिंग को बैन ( Shooting Ban ) कर दिया गया है। ऐसे में सभी सेलेब्स भी घर पर इन पूरी तरह से फ्री हैं। सभी घर पर रहकर अपनी पुरानी यादो को ताज़ा कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स  पुराने वीडियो और पुरानी तस्वीरें ( Bollywood Celebs Throwback Photos And Videos ) को अपने फैंस संग शेयर कर रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र ( Dharmendra ) की बेटी ईशा देओल ( Esha Deol ) ने थ्रोबैक वीडियो पोस्ट कर सबका ध्यान उनकी ओर खींच लिया है।

ईशा ने इंस्टाग्राम ( Isha Insagram ) पर उन्होंने एक वीडियो पोस्ट की है। यह वीडियो उनके विदाई सेरेमनी ( Vidaai Ceremony ) का है। इस वीडियो में ईशा के पिता धर्मेंद्र ( Esha Father Dharmendra ) बेटी की विदाई देख खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं और फूट-फूट कर रोते हुए नज़र आ रहे हैं। ईशा के गले लगने वह काफी भावुक हो जाते हैं। वह उन्हें आशीर्वाद देते हैं। वहीं हेमा मालिनी ( Hema Malini ) काफी मजबूती से चेहरे पर हल्की सी मुस्कुराहट लिए खड़ी हैं। आस-पास खड़े सभी लोग उन्हें गले लगाकर और खूब सारा प्यार देकर उनको विदा करते हैं। इन इमोशनल पलों ( Emotional Moments ) को याद करते हुए वीडियो को इतनी खूबसूरती से बनाने के लिए धन्यवाद दिया है। वैसे बता दें ईशा पिता धर्मेंद्र ( Dharmendra Daughter Esha ) के काफी करीब हैं।

बात करें धर्मेंद्र की तो वह भी सोशल मीडिया ( Dharmendra Active In Social Media ) पर भी खूब एक्टिव रहते हैं। बात फिर इंस्टाग्राम ( Instagram ) की हो या फिर ट्विटर ( Twitter ) की । वह हर जगह अपने फैंस से जुड़े हुए हैं। इन दिनों वह सभी लोगों को कोरोनावायरस ( Coronavirus ) से सुरक्षित रहने के लिए जागरुक करते हुए नज़र आ रहे हैं। साथ खास बात यह कि वह इन खेती ( Farming ) करने में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं। वह आए दिन अपने फॉर्म हाउस ( Farm House Video ) की वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करते हैं। उन्होंने अक्सर खेती करते हुए काफी खुश देखा गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment