लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
नई दिल्ली। लॉकडाउन ( Lockdown 3.0 ) के बीच सरकार द्वारा कुछ नए आदेश सामने थे। जिसमें देशभर में बीते दिन से शराब की दुकानों को फिर से खोल दिया गया है। कोरोनावायरस के बीच सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से बॉलीवुड के कई सेलेब्स नाराज़ दिखाई दिए। वहीं देशभर से सामने आई तस्वीरों में लोगों ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टस्निंग ( Social Distancing ) की जमकर धज्जियां उड़ाई। इस बात पर बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ( Malaika Arora ) भी भड़की हुई दिखाई दीं।
दरअसल, मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। जिसमें उन्होंने एक न्यूज़ चैनल की तस्वीर पोस्ट की है। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-'मुझे समझ नहीं आता ऐसी क्या जल्दी थी जो शराब की दुकान खोल दी गई। देखा जाए तो ये जरूरत का सामान भी नहीं है। ये आइडिया बहुत ही खराब है। इन दुकानों के खुलने से घरेलू हिंसा, बच्चों के प्रति हिंसा और माहौल भी खराब होगा।' उनकी इस बात से सभी लोग सहमत हैं।
बीते दिन देश का हाल देख कई लोग हैरान और परेशान है। अधिक संख्या में लोगों का इस तरह समूह में दिखाई देना। कोरोनावायरस के बढ़ने की ओर इशारा कर रहा है। वैसे बता दें इस शराब और पान की दुकान के खुलने से अभिनेत्री रवीना टंडन ( Raveena Tandon ) और लेखक जावेद अख्तर ( Javed Akhtar ) ने भी ट्वीट कर इस फैसले की निंदा की थी। जहां रवीना ने तंज कसते हुए कहा था कि 'दुकानों के खुलने की खुशी मनाए।' वहीं जावेद अख्तर का कहना था कि 'इस फैसले से घरेलू हिंसा बढ़ जाएगी और साथ ही बच्चों पर भी इसका बुरा असर देखने को मिलेगा।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss