‘Ramayan’ पर पूछे सवाल का गलत जवाब देने पर बोलीं Sonakashi Sinha, बुरा लगता है आज भी जब बनते हैं मीम्स

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। गेम शो कौन बनेगा करोड़पति ( Kaun Banega Crorepati ) में रामायण ( Ramayan ) के प्रश्नों के गलत उत्तर देने पर आज भी सोनाक्षी सिन्हा ( Sonakashi Sinha ) खूब ट्रोल होती हैं। केबीसी के उस सीज़न को खत्म हुए काफी वक्त हो गया है। लेकिन ट्रोलिंग का सिलसिला आज भी जारी है। दरअसल, उनका ट्रोल होने की सबसे बड़ी वजह यह भी थी कि सोनाक्षी के पूरे परिवार का नाम रामायण पर ही आधारित है। यहां तक की उनके घर का नाम भी 'रामायण' ही है। ऐसे में किसी ने ये नहीं उम्मीद की थी कि उन्हें रामायण के बारें में जानकारी नहीं होगी। अब एक बार फिर दबंग गर्ल ( Danang Girl ) सुर्खियों में आ गई है।

Sonakashi Sinha Video Chat With Sri Sri Ravi Shankar

कुछ समय पहले सोनाक्षी ने ट्रोलिंग ( Sonakashi Trolling ) को लेकर ऑर्ट ऑफ़ लिविंग के फाउंडर श्री श्री रवि शंकर ( Art Of Living Founder sri sri ravi shankar ) से बात की। इस खास बातचीत में उन्होंने श्री श्री रवि शंकर ट्रोलिंग होने पर भी बात की। जिसमें सोनाक्षी ने कहा कि शो में कंटेस्टेंट रूमा देवी ( Ruma Devi ) में खेलते समय वह काफी नर्वस थी। जब उनसे संजीवनी बूटी को लेकर सवाल किया गया। तब वह पूरी तरह से ब्लैंक हो चुकी थी। सोनाक्षी ने बात करते हुए कहा ये भी माना कि गलत जवाब होने पर उन्हें बहुत ही शर्मिंदा भी होना पड़ा था। क्योंकि वह बचपन से रामायण को देखते हुए और सुनते हुए ही बड़ी हुई थी। उन्हें आज भी इस बात से बेहद ही दुख होता है कि लोग उन्हें सोशल मीडिया पर आज भी ट्रोल करते हैं।

बता दें शो में अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) ने सोनाक्षी से पूछा था कि हनुमान संजीवनी बूटी किसके लिए लाए थे। जिसके जवाब देने पर वह अटक जाती हैं और लाइफ लाइन लेती है। ये देखते हुए शो के बीच बिग बी ने भी उन्हें जमकर फटकार लगाई थी। उस दिन से लेकर आज तक ये किस्सा सोनाक्षी का पीछा नहीं छोड़ रहा है। वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही सोनाक्षी फिल्म भुज द प्राइड ऑफ इंडिया ( Bhuj: The Pride Of India ) में दिखाई देंगी। साथ ही फिल्म 'क्रेजी हम' ( Crazy Hum ) में भी मुख्य भूमिका निभाती हुई नज़र आएंगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment