फिल्म 'प्रस्थानम' फेम एक्टर Satyajeet Dubey की मां पाई गईं Covid-19 से संक्रमित, फैंस को दी जानकारी

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( Coronavirus ) का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। देशभर में कई नए मामले में सामने आते जा रहे हैं। वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन भी जारी है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि अभिनेता सत्यजीत दुबे ( Satyajeet Dubey ) की मां की कोरोनावायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। उन्हें माइग्रेन अटैक,बुखार और उल्टी हुई। जिसके बाद उनका कोरोना का टेस्ट कराया गया। जो पॉजिटिव पाया गया। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी।

सत्यजीत दुबे ने इंस्टाग्राम ( Satyajeet Instagram ) पर जानकारी देते हुए लिखा कि उनकी मां की तबीयत ठीक नहीं थी, यह सब गंभीर माइग्रेन अटैक, तेज बुखार, शरीर में दर्द के साथ शुरू हुआ और उन्होंने उनका Covid 19 की जांच भी करवाई। जिसमें उनकी मां ( Satyajeet Mother Coronavirus Positive ) कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। नानावती अस्पताल के एक आइसोलेशन वार्ड में उन्हें निगरानी में रखा गया है और मुझे यकीन है कि वह ठीक हो जाएंगी। सत्यजीत और उनकी बहन का कोरोनावायरस की जांच की हुई। जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई। पोस्ट के माध्यम से उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों पहले मेरी मां और बहन की कुछ पेरशानियों से गुज़र रही थीं। इस वक्त देश की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले लोगों भी इस परेशानी से गुज़र रहे हैं। इस पोस्ट के माध्यम से उन्होंने इस वक्त देश के सैनिकों का सबसे बुरा हाल बताया। उन्होंने अपने सभी दोस्तों, पड़ोसियों, बीएमसी, कोरोना वॉरियर्स और डॉक्टर्स को शुक्रिया भी कहा।

इस वक्त सत्यजीत को प्रशासन की तरफ से खूब सहायता मिल रही है। पोस्ट में उन्होंने बताया कि उन्हें पुलिस स्टेशन से रंजन कुमार का फोन आया। जिसमें उन्होंने परेशान ना होने की बात कही। साथ ही किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत उन्हें फोन करने की सलाह भी दी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि घर में राशन को लेकर कोई दिक्कत हो तो फोन करें। वह घर पर ही राशन भेजे देंगे। बता दें जल्द ही सत्यजीत संजय दत्त ( Sanjay Dutt ) की फिल्म 'प्रस्थानम' ( Prasthanam) में नज़र आ चुके हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment