लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। हॉलीवुड सिंगर टेलर स्विफ्ट ( Taylor Swift ) वैसे तो हमेशा अपने पॉप सॉन्ग ( Pop Songs ) की वजह से लोगों के बीच खूब छाईं रहती हैं। उनके गानों के दीवाने दुनिया के कई देशों में मौजूद हैं। लेकिन सोशल मीडिया ( Social Media ) पर बीते दो दिनों से टेलर का एक ट्वीट तेजी ( Her Tweet Is Viral ) से वायरल हो रहा है। देखते ही देखते टेलर के ट्वीट पर 2 मिलियन से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं ट्विटर पर करीबन 4 लाख से ज्यादा बार रि-ट्वीट ( 4 Million PeopLE Retweet Taylor Post ) किया जा चुका है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट ने ऐसा क्या लिखा है जिसकी वजह से उनका यह ट्वीट वायरल हो रहा है।
टेलर के ट्वीट में की खास बात यह है कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप ( America President Donald Trump ) पर तंज कसते हुए उनके खिलाफ कई बातें लिखी हैं। टेलर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'नस्लियता और व्हाइट सुप्रीमेसी में पूरी प्रेसीडेंसी को झोकेने के बाद अब वह हिसा की धमकी देने से पहले नैतिकता की बात कर रहे हैं?, 'वेन द लूटिगं स्टार्ट, शूटिंग स्टार्ट।' टेलर ने ट्वीट में नवंबर में होने वाले चुनाव में उन्हें वोट आउट ( Will vote Donald out of the election ) करने की बात भी लिखी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड पर भड़की टेलर ने यह ट्वीट इसलिए किया है क्योंकि कुछ समय पहले ट्रंप अमेरिकी हिंसा में अश्वेत व्यक्ति के मारे जाने पर एक नारे का प्रयोग किया था।

हिंसा के दौरान अमेरिका में पुलिम हिरासत में 25 मई के दिन एक अश्वेत शख्स जार्ज फ्लॉइड ( George Floyd ) की मौत पर काफी बवाल हुआ था। इस बात पर डोनाल्ड ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने 'वेन द लूटिंग स्टार्ट, शूटिंग स्टार्ट नारे का उपयोग किया था।' बता दें डोनाल्ड द्वारा अपने ट्वीट में किए गए इस नारे का इस्तेमाल सन् 1967 में हुआ था। जब फ्लोरिडा में हिंसा हुई थी। यही वजह है कि डोनाल्ड द्वारा इस्तेमाल किए गए इस नारे का विरोध अब हर जगह हो रहा है। वैसे डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट पर हो रहे विवाद के बाद अफने ट्वीट को डिलीट कर दिया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss