मशहूर सिंगर Wajid Khan का 42 की उम्र में हुआ इंतकाल, एक हफ्ते से थे कोरोनावायरस से ग्रस्त

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। जैसे बॉलीवुड में करण-अर्जुन ( Karan-Arjun ) और जय-वीरु ( Jai-Veeru ) की जोड़ी फेमस है। वैसे ही हिंदी सिनेमा जगत में म्यूजिक कंपोजर संगीतकार साजिद अली और वाजिद अली ( Music Composer And Sing Sajid Ali- Wajid ) की जोड़ी फेमस है। लेकिन अब यह जोड़ी टूट गई है। बॉलीवुड की तरफ से फिर एक बुरी खबर सामने आए है। 42 साल की उम्र में वाजिद खान ( Wajid Khan Died ) का मुंबई में इंतकाल हो गया है। इस बात की जानकारी उनके खास दोस्त और बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ( Singer Sonu Nigam ) ने दी है। मीडिया के रिपोर्ट्स के मुताबिक वाजिद के निधन की वजह उनके किडनी ( Died to kidney fail ) की समस्या बताई जा रही है। किड़नी के इलाज के दौरान उनका टेस्ट किया गया तो उनकी रिपोर्ट में कोरोनावायरस पॉजिटिव ( Sajid Coronavirus Positive ) पाया गया। वह एक हफ्ते से कोरोना पॉजिटिव थे। इस खबर के बाद से बॉलीवुड में शोक में डूब चुका है।

गायिका हर्षदीप कौर ( Singer Harshdeep Kaur ) ने वाजिद को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- 'वाजिद खान के बारें में सुनकर बहुत दुख हुआ। वह बहुत जल्द गए हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'

साजिद-वाजिद ( Sajid-wajid Bollywood debut ) की जोड़ी ने 1998 से अपन करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने एक्टर सलमान खान ( Salman Khan Movie ) की सुपरहिट फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' ( Pyar Kiya To Darna ) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सन् 1999 में साजिद-वाजिद की जोड़ी ने सोनू निगम ( Sonu Nigam Album ) की एल्बम 'दीवाना' ( Deewana ) के लिए म्यूजिक दिया। जिसमें दीवाना तेरा ( Deewana Tera ), अब मुझे रात दिन ( Ab Mujhe Raat Din ) और इस कदर प्यार ( Is Kadar Pyar ) है। जैसे सुपरहिट गाने शामिल थे। साजिद-वाजिद ने 'दंबग' ( Dabangg ) के सभी पार्ट्स में म्यूजिक दिया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment