कभी नहीं था घर में मोबाइल, अब मजदूर के बेटे ने जीता 1 करोड़ का इनाम, अमिताभ ने बनाया स्टार

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

जोधपुर के रहने वाले 18 वर्षीय युवराज उर्फ बाबा जैक्सन ( baba jackson aka yuvraj singh ) ने एक ई-कॉमर्स पोर्टल की और से आायोजित इंटरटेनर नंबर वन ( Entertainer No. 1 ) प्रतियोगिता जीत ली है। इस प्रतियोगिता को होस्ट कर रहे बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ( Varun Dhawan ) ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में विजेता के नाम की घोषणा की। प्रतियोगिता के विनर युवराज ( yuvraj singh ) को एक करोड़ रुपए ( wins Rs 1 crore ) की धनराशि इनाम में दी जाएगी। 'यूनिक स्टे एट होम' रियलिटी शो में हर सप्ताह एक विजेता को 10 लाख रुपए और मेगा विनर को 1 करोड़ रुपए का इनाम दिए जाने की घोषणा की थी। बाबा जैक्सन के इस इनाम को जीतने की खबर बाहर आते ही उनके पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।

baba jackson aka yuvraj singh

पिता करता है मजदूरी
बात करें बाबा जैक्सन की फैमिली की तो वे बेहद गरीब परिवार से हैं। उनके पिता मकानों में टाइल लगाने का काम करते हैं। पहले उनके घर में मोबाइल भी नहीं था। जब मोबाइल आया तो बाबा जैक्सन ने टिकटॉक अकाउंट बनाया और अपनी बहन के साथ फनी वीडियो शेयर करता था। एक दिन उनका डांस वीडियो ऐसा वायरल हुआ कि वे रातोंरात स्टार गए। दुनिया उसे पहचाने लगी। इसके बाद बाबा जैक्सन ने फनी वीडियो बनाना बंद कर दिया।

baba jackson aka yuvraj singh

टाइगर की फिल्म से हुअ प्रेरित
अभिनेता टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'मुन्ना माइकल' के रिलीज के बाद बाबा जैक्सन को माइकल जैक्सन के स्टेप्स सीखने की ललक पैदा हुई। उन्होंने केवल 5 महीने में उनके स्टेप्स को सीख लिया।

baba jackson aka yuvraj singh

महनायक ने बनाया रातोंरात स्टार
महानायक अमिताभ बच्चन ने बाबा जैक्सन को रातोंरात स्टार बना दिया। दअरसल, बिग बी ने एक दिन अपने ट्विटर अकाउंट पर बाबा जैक्सन का एक डांस वीडियो शेयर किया था। इसके बाद बाबा जैकसन यानी युवराज देशभर में चर्चा का विषय बन गया।

बहन करती थी सपोर्ट
बाबा जैक्सन के मुताबिक, इस तरह का डांस सीखने के लिए उन्हें घर में केवल उनकी बहन ने स्पोर्ट किया। उनकी बहन उनके साथ माइकल जैक्सन के गानों पर डांस करती थी और टिकटॉक पर वीडियो बनाती थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment