लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ( Bhojpuri Actress Akshara Singh ) एक फिर अपने जबरदस्त गाने के चलते सुर्खियों में आ गई हैं। उनका नया गाना 'मेरा बाबू क्यों मुझसे नाराज है' ( Mera Babu kyu mujhse naraj hai ) यूट्यूब पर 10 जून को रिलीज़ हो चुका है। अक्षरा के फैंस को गाना बेहद ही पसंद आ रहा है। यही वजह है कि गाना सोशल मीडिया ( Social media ) पर तेजी से वायरल ( Song Viral ) हो रहा है। इस गाने वह काफी खूबसूरत नज़र आ रही हैं।
'मेरा बाबू क्यों मुझसे नाराज़ है' गाना एक कपल ( Couple song ) पर आधारित है। जिसमें अक्षरा अपने बॉयफ्रेंड के बीच खट्टी-मिठी नोक-झोंक दिखाई गई है। जिसमें प्रेमी प्रेमिका मनाता हुआ नज़र आ रहा है। गाने के बारें में बात करते हुए अक्षरा ने बताया कि 'इस सॉन्ग में मोहब्बत करने वाले जोड़े के बीच रूठने और मनाने का सिलसिला चलता रहता है। गाने में उन सभी भवानाओं को शामिल किया गया है कि जो एक प्यार करने वालों के बीच होती है। उन्होंने यह भी कहा कि 'यह गाना लव बर्ड्स के लिए उनकी तरफ से एक खूबसूरत तोहफा है। जो भी इस गाने को देखा वह आसानी से गाने की भवानाओं को समझ पाएगा। अक्षर का कहना है कि कभी-कभी ऐसी नाराजगी रिश्तों को मजबूत बनाती हैं। जहां नाराजगी होती है वही प्यार होता है। उनका यह भी कहना है कि वह दर्शकों से उम्मीद करती हैं कि उन्हें यह गाना पसंद आएगा।'
लॉकडाउन में रिलीज़ हुए अक्षरा के इस गाने को लोगों को खूब प्यार मिल रहा है। इस गाने की बात तो करें तो गाने को अक्षरा सिंह ( Sing By Akshara Singh ) ने अपनी आवाज़ ने दी है। गाने को मधुकर आनंद ( Madhukar Anand ) ने म्यूजिक दिया है। वहीं गाने के लिरिक्स झुलन झील ( Jhulan Jheel ) ने लिखें हैं। इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 55 हज़ार से ज्यादा व्यूज़ हो चुके हैं। बता दें अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की एक जानी-मानी अभिनेत्री है। वह भोजपुरी के कई सुपरस्टार्स संग काम कर चुकी हैं। जिसमें खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav ) का नाम भी शामिल है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss