लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
नई दिल्ली: बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। अनुभव सिन्हा अक्सर समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं। ऐसे में एक बार फिर उनका ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। अपने इस ट्वीट में अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha Challenge To Indians) ने पूरे देश को चैलेंज दिया है और कहा है कि एक तारीख तय करके देश की Minorities के सामने एक घुटने पर झुक के माफी मांगते हैं।
यह भी लिखें: Anurag Kashyap ने कहा, अर्थव्यवस्था का पतन मौजूदा सरकार के आवेश में लिए गए फैसलों से हुआ है
अनुभव सिन्हा ट्वीट (Anubhav Sinha Tweet) करते हुए लिखते हैं, 'मैं हिंदुस्तानियों को challenge करता हूं, एक तारीख़ तय करो और देश की Minorities के सामने एक घुटने पे झुक के दिखाओ। करते हो 2 अक्टूबर को? माफ़ी मांगते हैं इतने सालों की। Twitter FB से आगे निकलो।' उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, 'सब को गिन रहा हूं। दलित, आदिवासी सब।'
आपको बता दें कि अनुभव सिन्हा Minorities के सामने एक घुटने पे झुक के माफी मांगते बात इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि अमेरिका में अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड ( George Floyd Death ) की एक पुलिस ऑफिसर ने घुटने से गला दबाकर हत्या कर दी थी। जिसके विरोध में पूरे अमेरिका में विरोध प्रदर्शन हो रहा है, वहीं इसका विरोध देश में भी कई सितारों द्वारा किया गया। जिसके बाद अब अनुभव सिन्हा ने पूरे देश को ही Minorities के सामने माफी मांगने का चैलेंज दे दिया।
बात करें अनुभव सिन्हा की फिल्मों की तो लॉकडाउन से पहले उनकी फिल्म 'थप्पड़' (Thappad) रिलीज हुई थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) लीड रोल में थीं। यह फिल्म एक ऐसी महिला की कहानी है, जिसे उसके पति द्वारा एक थप्पड़ बदल देता है। फिल्म की कहानी को बहुत पसंद किया गया। वहीं तापसी पन्नू की एक्टिंग को भी दर्शकों ने खूब सराहा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss