लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भले ही एक एक्टर के तौर पर फिल्मों से गायब हो, लेकिन प्रोड्यूसर (Producer Anushka Sharma) के तौर पर उनकी फिल्में एक के बाद एक रिलीज हो रही हैं। कुछ वक्त पहले उनकी वेब सीरीज 'पाताल लोक' (Paatal Lok) रिलीज हुई थी। इस वेब सीरीज को क्रिटिक्स के साथ ही फैंस ने भी काफी पसंद किया था। अब नेटफ्लिक्स पर उनकी फिल्म 'बुलबुल' (Bulbbul Movie) रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म को भी दर्शकों के पॉजिटिव रिएक्शन्स मिल रहे हैं। वहीं, लोग भी इस फिल्म को भी काफी पसंद कर रहे हैं।
अब अनुष्का के पति विराट कोहली (Virat Kohli Praised Bulbbul Film) ने भी इस फिल्म की जमकर तारीफ की है। विराट ने ट्वीट (Virat Kohli Tweet) करते हुए लिखा, 'इस कहानी ने मुझे काफी बेहतरीन अंदाज में रोमांचित किया है. भाई-बहन शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ये फिल्म रिलीज हो चुकी है। प्लीज इसे मिस मत करना।' विराट कोहली ने इससे पहले भी 'पाताल लोक' (Paatal Lok) के रिलीज होने पर इस शो की काफी तारीफ की थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss