गेम शो Bigg Boss 13 फेम गर्ल Shehnaaz Gill ने बढ़ाई फीस, इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए करती हैं लाखों चार्ज

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। टीवी गेम शो बिग बॉस ( Bigg Boss ) के कई सीज़न आए और गए। इस शो ने कई लोगों को स्टार बनाया है। लेकिन बिग बॉस के बीते सीज़न यानी कि बिग बॉस के 13वें ( Bigg Boss 13 ) सीज़न को अगर कोई भी याद करता है तो उसकी वजह है सिर्फ शहनाज गिल ( Shehnaaz Gill )। जी हां, गेम शो के 13वें की टीआरपी को बढ़ाने में सबसे बड़ा हाथ शहनाज के नौटंकी का है। यही वजह थी कि शो में शहनाज को मोस्ट एंटरटेनर ( Most Entertainer Awards ) का खिताब उन्हें दिया गया था।

बिग बॉस के शो से बाहर होने के बाद वह आज एक स्टार बन चुकी हैं। सोशल मीडिया पक उनकी फैन फॉलोविंग ( Shenaaz Fan Following ) भी जबरदस्त है। उनके हर पोस्ट पर कुछ ही घंटों में लाखों लाइक्स आ जाते हैं। खबरों की माने तो शहनाज सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट अपलोड करने के लिए मोटी ( Charge for post ) रकम चार्ज करती हैं। शहनाज अपने इंस्टाग्राम ( Shenaaz Instagram ) पोस्ट के लिए लगभग 5 लाख रुपए चार्ज करती थीं। लेकिन अब उनकी फीस बढ़ चुकी है। उन्होंने अपनी फीस को बढ़ाकर 8 लाख रूपय कर दी है। वहीं बड़े-बड़े ब्रांड्स से वह एक पोस्ट अपडेट करने के 10 लाख रूपए चार्ज करती हैं।

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो बिग बॉस के घर से निकलने के बाद शहनाज पारस छाबड़ा ( Paras Chhabra ) शो 'मुझे शादी करोगे' ( Mujhse Shadi Karoge ) में काम कर रही थीं। लेकिन लॉकडाउन ( Lockdwon ) के चलते बीच में ही शो की शूटिंग को बंद करना पड़ा। वहीं कुछ समय पहले उनका एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ( siddharth shukla ) का संग 'भुला दूंगा' ( Bhula Dunga ) लव सॉन्ग रिलीज़ हुआ था। जिसे उनके फैंस ने काफी पसंद किया था। जल्द ही शहनाज पंजाबी सिंगर जस्सी गिल के साथ भी एक सॉन्ग में दिखाई दीं थीं। जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment