इस वजह से लग रहे बॉलीवुड सितारों को बिजली बिल के झटके, कंपनी ने बताया कारण,दी सफाई!

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड सितारे (Bollywood Celebs) बढ़े हुए बिजली के बिल (Electricity Bill) से परेशान हैं। हाल ही तापसी पन्नू(Taapsee Pannu), रेणुका शहाणे(Renuka Sahane), डिनो मोरया और पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) सहित कई सितारों ने इस बारे में सोशल मीडिया पर शिकायत की। अब अभिनेत्री हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने भी अपने बिजली बिल को लेकर ट्वीट किया। दरअसल, हुमा का पिछले महीने का बिजली का बिल छह हजार था जबकि इस महीने 50 हजार रुपए का बिल आया है। इस बारे में अभिनेत्री ने ट्वीट कर लिखा,'ये नई बिजली दरें क्या हैं? पिछले महीने मैंने छह हजार का बिल चुकाया। इस महीने 50 हजार? क्या है ये नया प्राइस सर्ज?'

इस वजह से लग रहे बॉलीवुड सितारों को बिजली बिल के झटके, कंपनी ने बताया कारण,दी सफाई!

बिजली कंपनी ने दी सफाई

बिजली बिलों को लेकर बॉलीवुड सितारों की शिकायतों पर बिजली कंपनी ने सफाई देते हुए कहा कि ये बढ़े हुए बिल फिजिकल मीटर रीडिंग दोबारा शुरू करने की वजह से आया है। कोरोना की वजह से फिजिकल रीडिंग रोक दी गई थी। गर्मी की वजह से अप्रेल, मई और जून में बिजली की खपत और इस्तेमाल ज्यादा किया गया है। वर्क फ्रॉम होम की वजह से भी बिजली का ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है। अब ग्राहकों को उचित टैरिफ स्लैब लाभ के साथ उनके वास्तविक खपत के आधार पर बिल मिलना शुरु हो जाएगा। एमईआरसी के दिशानिर्देशों के अनुसार पिछली अवधि के लिए बिल की राशि का हिसाब किया जाएगा।

इस वजह से लग रहे बॉलीवुड सितारों को बिजली बिल के झटके, कंपनी ने बताया कारण,दी सफाई!

तापसी पन्नू और रेणुका ने की थी शिकायत

अभिनेत्री तापसी पन्नू और रेणुका शहाणे अपने बढ़े हुए बिजली का बिल देखकर हैरान रह गईं। उन्होंने ट्वीट कर शिकायत की। तापसी ने इलेक्ट्रिसिटी कंपनी को टैग करते हुए लिखा,'तीन महीने ही लॉकडाउन के हुए हैं और मैं ये सोच रही हूं कि ऐसे कौन से उपकरण मैंने इस्तेमाल कर लिए या खरीदें हैं कि इतना बढ़ा हुआ बिल आ रहा है। आप किस तरह बिजली का बिल बना रहे हैं? साथ ही उन्होंने बताया कि उनके एक अन्य अपार्टमेंट का बिल भी ज्यादा आया है, जहां कोई रहता ही नहीं है।
वहीं रेणुका शहाणे ने बताया कि उन्हें मई में 5510 रुपये का बिजली बिल मिला था, जबकि जून में उन्हें मई और जून, दोनों का मिलाकर 29,700 रुपये बिजली बिल मिला। इसमें बिजली कंपनी ने मई महीने के लिए करीब 18080 रुपए चार्ज किये हैं, लेकिन 5510 रुपए 18080 रुपये कैसे बन सकते हैं?'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment