भूषण कुमार की पत्नी Divya Khosla ने Sonu Nigam किया पलटवार, कहा- लगा दूं आप पर MeToo का आरोप

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली | सिंगर सोनू निगम (Singer Sonu Nigam) कुछ दिनों से म्यूजिक इंडस्ट्री को लेकर कई सारी बातें सामने रख रहे हैं। साथ ही उन्होंने टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार (Sonu Nigam on T-series Bhushan Kumar) को खुली चेतावनी भी दी थी कि मुझसे पंगा मत लेना। जिसके बाद सोशल मीडिया पर भूषण कुमार और टी-सीरीज पर लोगों का खूब गुस्सा निकला। इसपर भूषण कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) ने उनपर निशाना साधा था। अब उन्होंने एक लंबा-चौड़ा वीडियो जारी कर सोनू पर पलटवार (Divya video on Sonu) किया है और उनपर झूठे आरोप लगाने पर कई बड़ी बातें बोली हैं। उन्होंने सोनू के आरोपों पर निशाना साधते हुए उनसे सवाल करते हुए कि आपने अब तक कितनों को काम दिया।

दिव्या ने आगे कहा कि सोनू जी ने जो मीटू मूवमेंट (MeToo Movement) की बात की और आरोप लगा दिया। तो ऐसे कोई भी आकर बोल सकता है, कई लोग इस मूवमेंट का गलत फायदा उठाते हैं। आज को मैं आप पर MeToo का आरोप लगा दूं तो क्या आप हो जाएंगे मीटू रेपिस्ट। दिव्या ने ऐसे कई बड़ी बातें सोनू निगम को अपने वीडियो के जरिए बोल दी हैं। उन्होंने गीता की बात भी कही कि उन्हें सच्चाई पर चलते का प्रेरणा वहां से मिलती है। हालांकि दिव्या के इस वीडियो के बाद अभी सोनू का कोई जवाब नहीं आया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment